डिजिटल फिटनेस और वेलनेस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप (Startup) पोर्टल (Portl) ने भारत इनोवेशन फंड (Bharat Innovation Fund) के नेतृत्व में 3 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड (Funding Round) में मौजूदा निवेशक कलारी कैपिटल (Kalaari Capital) ने भी पैसा लगाए हैं. यह फंडिंग प्री-सीरीज ए राउंड के तहत उठाई गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फंडिंग राउंड में एक नए निवेशक टी-हब ने भी टी-फंड के जरिए हिस्सा लिया है और निवेश किया है. इससे पहले जून 2021 में स्टार्टअप ने कलारी कैपिटल से सीड राउंड फंडिंग जुटाई थी. फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल ये स्टार्टअप अपने बिजनेस को बढ़ाने और एआई सिस्टम को मजबूत करने करने में करेगा. 

शार्क टैंक में भी आ चुका है ये स्टार्टअप

यह स्टार्टअप शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में आया था. कंपनी का प्रोडक्ट देखकर सभी शार्क काफी उत्साहित थे, लेकिन ये प्रोडक्ट बहुत लग्जरी था, इसलिए इसका मार्केट साइज छोटा था. हालांकि, फाउंडर्स को 1.5 करोड़ रुपये के बदले 2.5 फीसदी इक्विटी देकर अमन, पीयूष और नमिता का साथ मिल गया था.

2021 में हुई थी शुरुआत

इस स्टार्टअप की शुरुआत इंद्रनील गुप्ता, विशाल चंदापेटा और अरमान कंधारी ने मार्च 2021 में की थी. पोर्टल की प्रमुख पेशकश पोर्टल स्टूडियो है, जो अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ, उपयोगकर्ताओं के घरों, लग्जरी होटलों और जिम में सीधे व्यक्तिगत फिटनेस का अनुभव देने के लिए एआई का इस्तेमाल करता है.

पोर्टल के स्मार्ट मिरर में 43 इंच की 4K स्क्रीन, एम्बेडेड बायो-सेंसर, एचडी कैमरे और वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एज-एआई प्रोसेसिंग है. यह वास्तविक समय फॉर्म फीडबैक, स्वास्थ्य निगरानी और टेलीमेडिसिन एकीकरण भी प्रदान करता है.