1 दिसंबर से देशभर के सभी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर फास्टैग (FASTag) लगाना अनिवार्य कर दिया है. सरकार के इस फैसले से टोल प्लाजा पर लंबी भीड़ से बचा जा सकता है. सरकार का मानना है कि टोल प्लाजा पर भीड़ कम होने और बिना रोक-टोक गाड़ी निकलने से प्रदूषण के स्तर को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. फास्टैग सिर्फ आपको टोल प्लाजा की भीड़ से ही मुक्ति नहीं दिलाएगा, बल्कि कमाई का भी कराएगा. क्योंकि, मोदी सरकार आपको फास्टैग का बिजनेस करने का मौका दे रही है. सिर्फ 50,000 रुपए के इन्वेस्टमेंट के साथ आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फास्टैग टोल प्लाजा पर पेमेंट करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन की तकनीक है. फिलहाल, इसे सिर्फ नेशनल हाईवे पर ही लागू किया गया है. आने वाले समय में स्टेट हाईवे पर भी इसे लागू किया जा सकता है. फास्टैग रेडिया फ्रिक्वेंसी आइडेन्टिफिकेशन (RFID) के प्रिंसिपल पर काम करती है. फास्टैग को गाड़ियों की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है, टोल प्लाजा के सेंसर इसे रीड करते हैं और टोल का पेमेंट हो जाता है. 1 गाड़ी पर लगा फास्टैग अगले 5 साल के लिए वैध है. 

फास्टैग बेचने का बिजनेस

कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है. हालांकि, मार्केट में काम करने का अनुभव जरूरी है. आरटीओ एजेंट्स को खास व​रीयता दी जाएगी. इसके अलावा कार डीलर, कार डेकोर, ट्रांसपोटर्स, PUS सेंटर, फ्यूलिंग स्टेशन, इंश्योरेंस एजेंट, प्वाइंट ऑफ सेल एजेंट भी आवेदन कर सकते हैं.

किन चीजों की होगी जरूरत

फास्टैग का प्वाइंट ऑफ सेल एजेंट बनने के लिए सिर्फ 3 चीजों की जरूरत होगी. कम्प्यूटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए. 1 लैपटॉप या डेस्कटॉप, प्रिंटर और बायोमेट्रिक डिवाइस होना चाहिए. कम से कम 50,000 रुपए का निवेश करना होगा.

ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

किसे बेच सकते हैं फास्टैग

देशभर के हाईवे पर चलने वाली 4 पहिया या उससे अधिक पहिये वाले वाहनों को फास्टैग लगाना अनिवार्य है. ऐसे में आप उन वाहनों को फास्टैग बेच सकते हैं जो 1 दिसंबर के बाद नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से गुजरते हैं और उनके वाहन पर कोई फास्टैग नहीं लगा है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

कैसे करें POS एजेंट के लिए आवेदन

आवेदन करने के लिए जरूरी जानकारी के साथ एक फॉर्म भरना होगा. फॉर्म के साथ ही आवेदन फीस भी जमा करनी होगी. NICT में POS एजेंट के रूप में सफल रजिस्ट्रेशन के बाद एजेंट को NICT से मिले FASTag को वाहन और श्रेणी के आधार पर ग्राहकों को बेचने होंगे. 

पूरी डीटेल पढ़ने और फॉर्म के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.