फैशन ब्रांड इंडिया (Indya) के विनिर्माता हाई स्ट्रीट एसेंशियल्स ने जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) की पत्नी संगीता जिंदल (Sangita Jindal) और अन्य निवेशकों से 50 करोड़ रुपये जुटाने की सोमवार को घोषणा की. इसमें पैसे लगाने वाले अन्य निवेशकों में SRF Group के फैमिली ऑफिस, Cyient Technologies के Krishna Bodanapu और Pure Home + Living के Timmy Sarna भी शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिया की को-फाउंडर शिवानी पोद्दार ने कहा कि वित्त पोषण का तीन-चौथाई हिस्सा अल्पमत हिस्सेदारी के लिए इक्विटी निवेश है, जबकि बाकी कर्ज है. कंपनी के को-फाउंडर अनुराग मुरली ने कहा कि इंडिया भविष्य में मार्केटिंग और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में जेएसडब्ल्यू की विशेषज्ञता से लाभ उठा सकती है. बता दें कि फैशन स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत 2012 में की गई थी. 

वर्तमान में इसके आठ शहरों में 12 विशिष्ट ब्रांड आउटलेट और 150 बड़े खुदरा आउटलेट हैं. बयान के अनुसार, इस साल अप्रैल में इसका परिचालन लाभ में आया. यह व्यवसाय विस्तार के लिए जुटाए गए धन का इस्तेमाल करेगी. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की योजना 30 लाख डॉलर तक निवेश करने की है.