फैशन इंडस्ट्री के जाने-माने ब्रांड बीयंग (Beyoung) ने एंटरटेनर, एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर भुवम बाम (Bhuvan Bam) को अपना ब्रांड अंबेसडर (Brand Ambassador) बनाया है. इस कोलेबोरेशन के जरिए स्टार्टअप (Startup) का प्लान फैशन को रीडिफाइन करने का प्लान है, साथ ही युवाओं को प्रोत्साहित करने का इरादा है. कंपनी एक ट्रेंड सेट करना चाहती है और फैशन में एक बड़ा बदलाव करना चाहती है. इस कोलेबोरेशन को 'बीयंग X बीबी' नाम दिया गया है.

क्या बोले भुवन बाम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Beyoung का ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने पर भुवन बाम ने कहा- 'Beyoung के साथ जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है और एक बेहतरीन एक्सपीरियंस है. पूरी टीम के साथ काम करना बहुत अच्छा लगा और हमने जो बनाया उसे लेकर मैं बहुत खुश हूं. ब्रांड का इनोवेशन का कमिटमेंट फैशन और उसके स्टाइल रेंज में साफ दिखाई देता है.' भुवन बाम ने इसकी सूचना खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर दी है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhuvan Bam (@bhuvan.bam22)

Beyoung के फाउंडर का क्या है कहना

फैशन ब्रांड Beyoung के फाउंडर और सीईओ शिवम सोनी ने कहा- 'पार्टनरशिप का मतलब है क्रिएटिवी, स्टाइल और रिलेटेबिलिटी को मिक्स करना, ताकि युवा प्रोत्साहित हो सकें. साथ ही इससे फैशन ट्रेंड सेट करने और हर किसी की फैशन तक पहुंच बनाने में मदद मिलती है. हमें बहुत खुशी है कि भुवन बाम हमारे साथ जुड़े हैं.'

भुवन बाम खुद भी हैं एक फैशन इनफ्लुएंसर

कंपनी के एक बयान के मुताबिक इस कोलेबोरेशन से एक्सक्लूसिव फैशन कंटेंट सामने आएगा. साथ ही इंटरेक्टिव एक्सपीरियंस बढ़ेगा, जिससे फैशन से जुड़े लोगों को एंगेज रखने में मदद मिलेगी. बता दें कि भुवन बाम खुद भी एक फैशन इनफ्लुएंसर हैं, जिनके यूनीक स्टाइल ने लाखों लोगों को इंप्रेस किया है. इस कोलैबोरेशन के जरिए ब्रांड उनकी इस लोकप्रियता को अपने फैशन प्रोडक्ट्स को सभी तक पहुंचाने में इस्तेमाल करना चाहता है.