किसानों की जिंदगी आसान करेगा ये स्टार्ट-अप, किराए पर देगा खेती-बाड़ी के सामान
साल के अंत तक कंपनी 20 हजार किसानों तक पहुंचने का टार्गेट तय कर आगे बढ़ रही है.
उन्नत किसानी के लिए उन्नत और हाई क्वालिटी कृषि औजारों की जरूरत होती है. लेकिन हाई क्वालिटी कृषि उपकरणों के दाम भी हाई लेवल के होते हैं. देश के औसत किसान गरीब होने के कारण जाहिर है कि अधिक्तर किसानों की पहुंच से ये हाई क्वालिटी किसानी के औजार बाहर हो जाते हैं. जिसका नतीजा ये होता है कि फसल की पैदावार उम्मीद के पैमाने पर खरी नहीं उतर पाती. लेकिन किसानों को इस समस्या से उबारने के लिए अब किराए पर कृषि उपकरणों को देने की पहल किसानी से जुड़ी एक स्टार्ट-अप ने की है. farmkart नाम के इस स्टार्ट-अप ने किसानों को किराए के कृषि उपकरण देने की सर्विस शुरू की है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
farmcart की शुरुआत बड़वानी से
Farmkart ने rent4farm नाम से एक टेक्निकल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए farmkart किसानों को हाई क्वालिटी कृषि उपकरण उपलब्ध कराएगी. सस्ते दाम में हाई क्वालिटी मशीनरी और इक्विपमेंट्स मुहैय्या कराएगी. farmkart ने इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के शहर बड़वानी से की गई है. इसके पहले चरण में 100 प्रमाणित उपकरण आपूर्तिकर्ताओं के साथ साझेदारी की है और इन्हें किराये पर देना शुरू कर दिया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
शुरू होते ही मिला अच्छा रिस्पॉन्स
फार्मकार्ट के संस्थापक और CEO अतुल पाटीदार बताते हैं कि rent4farm की शुरुआत इस साल जून महीने में की गई थी. शुरू करते ही इसे भरपूर प्रतिसाद मिला. लिहाजा इसके सर्विस में बढ़ोतरी करने का प्लान तैयार किया गया और इसके जरिए अब 10 हजार किसानों तक पहुंचने की उम्मीद की जताई जा रही है.
20 हजार किसानों का टार्गेट
पाटीदार बताते हैं कि मौजूदा समय में farmkart के साथ 1 लाख किसान जुड़े हुए हैं. rent4farm के जरिए साल 2021 के खत्म होते 20 हजार किसानों को जोड़ने का टार्गेट तय किया गया है. फिलहाल rent4farm की सेवा मध्यप्रदेश के तकरीबन 3500 गांवों में दी जा रही है. मध्य प्रदेश के बड़वानी में ही कंपनी का हेडक्वार्टर है और स्ट्रैटजी टीम कैनेडा के टोरोंटे से काम करती है.