Parag Agrawal ने जुटाए ₹250 करोड़, जानिए उनके नए AI Startup में आखिर बन क्या रहा है!
ट्विटर (Twitter) के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) हाल ही में अपने नए एआई स्टार्टअप (AI Startup) के लिए 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) जुटाई है.
ट्विटर (Twitter) के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) हाल ही में अपने नए एआई स्टार्टअप (AI Startup) के लिए 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) जुटाई है. भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को 2022 के अंत में ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने नौकरी से निकाल दिया गया था. इसके बाद से ही वह आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AIS) की दुनिया में एक नया स्टार्टअप शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं और उसके लिए फंड जुटा रहे हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इस फंडिंग का नेतृत्व Khosla Ventures ने किया है, जो ओपन एआई में भी शुरुआती दौर में ही निवेश करने वाली कंपनी है. बताया जा रहा है कि इस फंडिंग राउंड में Index Ventures और First Round Capital ने भी हिस्सा लिया है. पराग अग्रवाल के इस नए स्टार्टअप का नाम क्या है, अभी इसका जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
बताया जा रहा है कि पराग अग्रवाल का स्टार्टअप लार्ज लैंग्वेज मॉडल बनाने वाले डेवलपर्स के लिए सॉफ्टवेयर बना रहा है. पिछले साल पराग अग्रवाल, पूर्व पॉलिसी प्रमुख विजय गड्डे और अन्य एग्जिक्युटिव्स ने एलन मस्क से 1.1 मिलियन डॉलर की लीगल फीस हासिल की थी. अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने पराग अग्रवाल, विजय गड्डे और पूर्व ट्विटर सीएफओ नेड सेगल को कहा था कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है, क्योंकि ट्विटर पर अब मस्क का कंट्रोल है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
रिपोर्ट्स की मानें तो इन तीनों ही टॉप एग्जिक्युटिव्स का एक 90-100 मिलियन डॉलर का एग्जिट पैकेज था, जब उन्होंने ट्विटर को अलविदा कहा था. पराग अग्रवाल को सबसे ज्यादा पैसे मिलने थे, जो करीब 40 मिलियन डॉलर थी.
12:14 PM IST