'बेहिसाब' पैसे होने के बावजूद बंद हुआ ये Startup, दो दोस्तों ने टेलिग्राम से किया था शुरू, जानिए अब बचे पैसों का क्या होगा
सोशल लर्निंग प्लेटफॉर्म Bluelearn ने आखिरकार अपना बिजनेस बंद (Startup Shut Down) करने की घोषणा कर दी है. सोशल लर्निंग प्लेटफॉर्म Bluelearn ने आखिरकार अपना बिजनेस बंद (Startup Shut Down) करने की घोषणा कर दी है.
सोशल लर्निंग प्लेटफॉर्म Bluelearn ने आखिरकार अपना बिजनेस बंद (Startup Shut Down) करने की घोषणा कर दी है. रविवार को कंपनी की तरफ से कहा गया कि वह तेजी से अपना बिजनेस नहीं बढ़ा पा रही है, जिसके चलते वह बिजनेस (Business) को बंद कर रही है. करीब 3 साल पुराने इस स्टार्टअप(Startup) ने अपने सभी निवेशकों को कहा है कि उनसे कंपनी ने जो भी पैसा निवेश (Invest) के जरिए उठाया था, उसका 70 फीसदी उन्हें वापस किया जाएगा.
बेंगलुरु के इस स्टार्टअप ने अब तक करीब 4 मिलियन डॉलर यानी लगभग 33 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह फंडिंग Elevation Capital, Lightspeed, Titan Capital और 2am VC जैसे निवेशकों से जुटाई गई है. इनके अलावा Vidit Aatrey, Sanjeev Barnwal, Awais Ahmed, Vivek Mohan और कुछ अन्य लोगों ने एंजेल निवेशक के तौर पर भी इस स्टार्टअप में पैसे लगाए थे.
क्या बोले कंपनी के फाउंडर?
Bluelearn के को-फाउंडर और सीईओ Harish Uthayakumar ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा- 'हमें यह अहसास हो गया है कि Bluelearn के साथ एक तेजी से बड़ा होने वाला बिजनेस बना पाना बहुत मुश्किल है. हम पैसों को बहुत संभाल कर खर्च कर रहे थे और अब हम अपने निवेशकों की 70 फीसदी रकम उन्हें वापस कर रहे हैं.'
We have made the hard decision to shut down bluelearn and return 70% of the capital we raised back to investors.
— Harish Uthayakumar (@curiousharish) July 21, 2024
Bluelearn has been a very unusual startup. Shreyans and I started it back in 3rd year of college as a Telegram group that suddenly grew to 10,000 members, and soon,…
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इस स्टार्टअप की शुरुआत Harish Uthayakumar और Shreyans Sancheti ने की थी. इसकी शुरुआत स्टूडेंट्स के लिए एक टेलिग्राम चैनल के रूप में हुई थी, जिससे कुछ कॉमन से सवालों में एक दूसरे की मदद की जा सके. जब यह स्टार्टअप अपने चरम पर था, कंपनी का दावा है कि उस वक्त इसके मेंबर्स की संख्या 2.5 लाख तक हो गई थी.
A few weeks ago, @curiousharish and I made the difficult decision to shut down Bluelearn and return 70% of the capital back to our investors.https://t.co/9xGY8kiKNO
— Shreyans Sancheti (@Shreyans_23) July 21, 2024
उस दौरान इस स्टार्टअप के पास देश-विदेश के तमाम कॉलेज और स्टार्टअप के सदस्य थे. इसकी शुरुआत के वक्त से ही कंपनी ने हजारों स्टूडेंट्स की इन्टर्नशिप, नौकरी और इसकी ऑनलाइन कम्युनिटी के जरिए दोस्त बनाने में मदद की.
01:50 PM IST