Startup को बढ़ावा देने के लिए सरकार का अहम कदम, DPIIT ने की ये दो डील, जानिए क्या होंगे फायदे
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने उच्च वृद्धि क्षमता वाले स्टार्टअप (Startup) को उनकी फंडिंग (Funding) की जरूरतों में सहायता करने के लिए उद्यम ऋण कंपनी स्ट्राइड वेंचर्स के साथ हाथ मिलाया है.
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने उच्च वृद्धि क्षमता वाले स्टार्टअप (Startup) को उनकी फंडिंग (Funding) की जरूरतों में सहायता करने के लिए उद्यम ऋण कंपनी स्ट्राइड वेंचर्स के साथ हाथ मिलाया है. डीपीआईआईटी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह सहयोग रणनीतिक सलाह और बाजार पहुंच के साथ वित्तीय सहायता को एकीकृत करके स्टार्टअप के लिए अपार अवसर पैदा करने में सहायक होगा.
इस सहयोग के व्यापक आर्थिक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए, डीपीआईआईटी में संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि स्ट्राइड वेंचर्स समर्पित कार्यक्रम तैयार करेगा और उद्यमिता, नवाचार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए 'भारत ग्रैंड चैलेंज' जैसे कार्यक्रमों में सहयोग करेगा.
स्ट्राइड वेंचर्स के संस्थापक और प्रबंध साझेदार ईशप्रीत सिंह गांधी ने कहा, “यह साझेदारी स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हमारी अरबों डॉलर की प्रतिबद्धता के साथ मिलकर भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के हमारे संकल्प पर मुहर लगाती है.” विभाग ने कहा कि स्ट्राइड वेंचर्स ‘उच्च वृद्धि क्षमता वाले स्टार्टअप की पहचान करने, वित्तपोषण, बाजार पहुंच और नीति समर्थन प्रदान करने पर जोर देगा.’
स्टार्टअप पॉलिसी फोरम के साथ साझेदारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने स्टार्टअप पॉलिसी फोरम (एसपीएफ) के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी का मकसद भारत के स्टार्टअप परिवेश को बढ़ावा देना और इसे नवाचार एवं उद्यमिता के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है. एक संयुक्त बयान के अनुसार, साझेदारी के तहत स्टार्टअप, नवाचार करने वालों और उद्यमियों को सशक्त बनाना है, ताकि वे आर्थिक वृद्धि को गति दे सकें.
सहयोग के तहत एसपीएफ स्टार्टअप बैठक 15-16 जनवरी, 2025 का आयोजन राष्ट्रीय स्टार्टअप सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में भारत मंडपम में किया जाएगा. स्टार्टअप इंडिया के निदेशक सुमीत कुमार जारंगल ने कहा, ''सहयोग का मकसद भारत में नवाचार को बढ़ाना, प्रौद्योगिकी अपनाने को प्रोत्साहन देना और विनिर्माण क्षमताओं में वृद्धि करना है. डीपीआईआईटी और एसपीएफ सदस्यों के बीच साझेदारी बनाकर, गठबंधन वैश्विक स्तर पर भारतीय स्टार्टअप तंत्र को लाना चाहता है.''
इसके तहत अंतरराष्ट्रीय पक्षों के साथ जुड़कर भारतीय स्टार्टअप परिवेश को मजबूत करने पर भी जोर दिया जाएगा. एसपीएफ एक उद्योग मंच है जिसमें रेजरपे, क्रेड, ग्रो, जेरोधा, पाइन लैब्स, ओयो, एको, स्विगी, ड्रीम11, मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल), लिवस्पेस, कार्स24, कार्डदेखो और मोबिक्विक जैसे अन्य सदस्य शामिल हैं.
09:53 AM IST