रिजर्वेशन न हो तो भी दिवाली पर शाही अंदाज में जाइए अपने घर, रेल से कम किराए में
त्योहारों का मौसम है. हर कोई दिवाली में घर जाना चाहता है और रेल रिजर्वेशन का हाल ये है कि अब तो कई ट्रेन में वेटिंग का टिकट भी नहीं मिल रहा. लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं.
कारपूलिंग ऐप की मदद से लोग कम खर्च में अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं.
कारपूलिंग ऐप की मदद से लोग कम खर्च में अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं.
त्योहारों का मौसम है. हर कोई दिवाली में घर जाना चाहता है और रेल रिजर्वेशन का हाल ये है कि अब तो कई ट्रेन में वेटिंग का टिकट भी नहीं मिल रहा. लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं. आप रेल के किराए में ही एकदम शाही अंदाज में अपने घर त्योहार मनाने जा सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? ये करिश्मा होगा BlaBlaCar की मदद से.
ये ऐप कार पूलिंग पर आधारित है. यानी अगर आप कार से कहीं जा रहे हैं, और आपकी गाड़ी में सीट खाली है, तो आप इस ऐप की मदद से पैसे लेकर सहयात्रियों की तलाश कर सकते हैं. इस तरह अगर आपको कहीं जाना है, तो इस ऐप पर आपको बहुत से लोग मिलेंगे जो आपके साथ अपनी कार पूल करने का ऑफर दे रहे हैं. इसमें से अपनी पसंद के व्यक्ति और गाड़ी से आप जा सकते हैं. और ये सब होगा बहुत ही कम पैसे में. ब्लाब्लाकार की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से चंडीगढ़ 500 रुपये में जाया जा सकता है. इसी तरह मुंबई से पुणे 300 रुपये में और बेंगलुरू से चेन्नई की यात्रा सिर्फ 600 रुपये में की जा सकती है.
पूरी तरह सुरक्षित है ऐप
आप सोच रहे होंगे कि जिस व्यक्ति को आप जानते नहीं, उसे अपनी कार में कैसे बैठा लें, या उसकी कार में कैसे बैठ जाएं. इसकी ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि कार पूल करने वाले और कार में बैठने वाले दोनों ही व्यक्ति का वैरिफिकेशन पहले ब्लाब्लाकार द्वारा किया जाता है और इसके लिए सरकारी आईडी भी ली जाती है. इसके बिना कोई इस ऐप की सेवा नहीं ले सकता.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कहीं भी जाइए, कभी भी जाइए
इस ऐप की मदद से अपने आसपास आपके ही रूट में यात्रा कर रहे हजारों लोगों को खोजा जा सकता है और उन्हें पैसे देकर उनके साथ यात्रा की जा सकती है. अब मान लीजिए आपको दिल्ली-एनसीआर से कानपुर जाना है. तो आप ब्लाब्लाकार पर कहां से कहां तक यात्रा करनी है, इसकी डिटेल डालिए और आपके सामने सैकड़ों विकल्प होंगे. उसमें से आप अपनी पसंद का साथी चुन लीजिए.
आपको फिर एक बार बता दें, ब्लाब्ला उबर या ओला की तरह एक टैक्सी सर्विस नहीं है. ये एक कार पूलिंग सर्विस है, जहां आमतौर पर कार का मालिक स्वयं यात्री होता है और अपने साथ कुछ लोगों को सहयात्री बनाता है. ये सभी लोग मिलकर यात्रा के खर्च को आपस में बांट लेते हैं और थोड़ा सा कमीशन ब्लाब्ला को भी जाता है. इस कार पूलिंग सर्विस की मदद सिर्फ व्यस्क व्यक्ति ही ले सकते हैं और अगर आप अपने बच्चे को भेजना चाहते हैं, तो कार के मालिक को इसके लिए अपनी लिखित सहमति देनी होगी.
08:26 PM IST