Dhanteras: ज्वैलरी इंडस्ट्री को चमका रहे हैं ये 5 Startup, जानिए किस तरह के गहने बेचते हैं
भारत की ज्वैलरी इंडस्ट्री में बड़ी-बड़ी कंपनियां तो खूब हैं, लेकिन स्टार्टअप (Startup) कल्चर के इस दौर में कई ऐसे स्टार्टअप हैं जो ज्वैलरी इंडस्ट्री को चमकाने में अहम योगदान अदा कर रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 ज्वैलरी स्टार्टअप्स के बारे में, जो भारत के ज्वैलरी मार्केट को चमका रहे हैं.
अगर भारत के कल्चर की बात करें तो इसमें गहने यानी ज्वैलरी (Jewellery) का बहुत बड़ा रोल है. सदियों से यहां के लोग गहने पहनते आ रहे हैं. वहीं धनतेरस (Dhanteras) की बात करें तो इस दिन लोग तमाम तरह की खरीदारी करते हैं, लेकिन सोना खरीदने को बहुत शुभ मानते हैं. कुछ लोग सोने के सिक्के खरीदते हैं तो कुछ लोग सोने के गहने खरीदते हैं. धनतेरस के मौके पर तमाम ज्वैलरी की दुकानें सज जाती हैं, जहां लोगों की तगड़ी भीड़ उमड़ती है और शॉपिंग करती है. भारत की ज्वैलरी इंडस्ट्री में बड़ी-बड़ी कंपनियां तो खूब हैं, लेकिन स्टार्टअप (Startup) कल्चर के इस दौर में कई ऐसे स्टार्टअप हैं जो ज्वैलरी इंडस्ट्री को चमकाने में अहम योगदान अदा कर रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 ज्वैलरी स्टार्टअप्स के बारे में, जो भारत के ज्वैलरी मार्केट को चमका रहे हैं.
1- Bluestone
इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. यह करीब 8000 शानदार डिजाइन वाली ज्वैलरी बेचता है, जिनके तहत अंगूठी, पेंडेंट और ईयररिंग बेची जाती हैं. यह स्टार्टअप ऑनलाइन सेल के साथ-साथ कंपनी के अपने रिटेल स्टोर और फ्रेंचाइज स्टोर्स के जरिए रेवेन्यू जनरेट करता है. इस कंपनी में जीरोधा के नितिन कामत, कारदेखो के फाउंडर अमित जैन और जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने भी पैसे लगाए हैं.
2- GIVA
इस स्टार्टअप की शुरुआत इशेंद्र अग्रवाल, निकिता प्रसाद और सचिन शेट्टी ने 2019 में की थी. इस स्टार्टअप की शुरुआत तो सिर्फ चांदी की ज्वैलरी के साथ हुई थी, लेकिन अब यह कंपनी अपने ग्राहकों को सोने की ज्वैलरी भी ऑफर कर रही है. जुलाई 2023 तक इस स्टार्टअप के 50 से भी ज्यादा स्टोर हो चुके हैं, जिसमें हर महीने 250 से भी ज्यादा नए डिजाइन आते रहते हैं. मौजूदा वक्त में यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स Australia, Cambodia, Netherlands, France, Germany, Hungary, Indonesia, Italy, Japan, Luxembourg, New Zealand, Philippines, Portugal, Singapore, US, Spain, Thailand, UK और Vietnam को निर्यात भी करती है. सीरीज बी राउंड की फंडिंग में प्रेमजी इन्वेस्ट ने इस स्टार्टअप में पैसे लगाए थे.
3- GoldSetu
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
साल 2021 में विकास वर्मा और अनुज सचदेव ने इस स्टार्टअप की शुरुआत की थी. यह एक B2B ज्वैलरी स्टार्टअप है, जो ज्वैलर्स को ज्वैलरी खरीदने, मार्केट करने और बेचने में मदद करता है. स्टार्टअप ने एंड-टू-एंड टेक सॉल्यूशन मुहैया करते हुए ज्वैलरी इंडस्ट्री को एक नया अनुभव दिया है. स्टार्टअप का दावा है कि इसके पास गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और अन्य हाई क्वालिटी ज्वैलरी के 50 हजार से भी अधिक आइटम की इन्वेंट्री होती है.
4- MetaMan
इसकी शुरुआत 2022 में अनिल शेट्टी ने की थी. यह स्टार्टअप पुरुषों की ज्वैलरी जैसे ब्रेलेट, पेंडेंट्स, चेन, ईयररिंग और अंगूठियां बेचता है. इस स्टार्टअप में जीरोधा के निखिल कामत और क्रिकेटर केएल राहुल ने भी पैसे लगाए हैं. इसकी पूरी प्रोडक्ट रेंज 10 हजार रुपये के अंदर-अदर है. शुरुआत में कंपनी ने सिर्फ 25 डिजाइन लॉन्च किए थे, जो 2000 रुपये से कम के थे, लेकिन अब इस स्टार्टअप में डिजाइन की संख्या काफी बढ़ चुकी है.
5- Priyaasi
गुरुग्राम के स्टार्टअप प्रियासी की शुरुआत साल 2015 में बहुत ही कम ज्वैलरी डिजाइन के साथ हुई थी. तेजी से बढ़ते हुए इस स्टार्टअप ने 2020 तक 90 हजार से भी अधिक ज्वैलरी के पीस बेच दिए हैं. यह एक बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप है, जिसका टर्नओवर 35 करोड़ रुपये के करीब है. इसकी शुरुआत प्रियंका खंडेलवाल ने की थी. 6 अक्टूबर 2021 को इसका अधिग्रहण Mensa Brands ने कर लिया.
12:27 PM IST