Delhivery ने SUGAR के साथ की पार्टनरशिप, जानिए इस डील के तहत दोनों में क्या हुआ है तय
लॉजिस्टिक्स फर्म Delhivery ने ब्यूटी स्टार्टअप Sugar cosmetics के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत पूरे देश में शुगर के प्रोडक्ट की B2B डिलीवरी Delhivery की तरफ से की जाएगी.
लॉजिस्टिक्स फर्म Delhivery ने ब्यूटी स्टार्टअप Sugar cosmetics के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत पूरे देश में शुगर के प्रोडक्ट की B2B डिलीवरी Delhivery की तरफ से की जाएगी. बता दें कि यह कंपनी पहले से ही इस स्टार्टअप के डी2सी एक्सप्रेस पार्सल की शिपिंग के लिए डिलीवरी पार्टनर है.
Sugar Cosmetics में सप्लाई चेन के वाइस प्रेसिडेंट अमृत्य गुहा ने कहा कि शुगर कॉस्मेटिक्स अभी तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसे में हमें एक ऐसे लॉजिस्टिक्स पार्टनर की जरूरत थी, जो हमारे प्रोडक्ट्स की डिलीवरी में मदद कर सके. Delhivery की सर्विस बहुत अच्छी है, जिसके साथ बिजनेस को कई सुविधाएं मिलती हैं. Delhivery के साथ पार्टनरशिप कर के काम करने से हमें पूरे देश में एक बड़ा फायदा होगा.
शुगर कॉस्मेटिक्स की शुरुआत साल 2015 में विनीता सिंह और उनके पति कौशिक मुखर्जी ने साथ मिलकर की थी. अभी यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा कलर कॉस्मेटिक्स ब्रांड है. बता दें कि विनीता सिंह को शार्क टैंक इंडिया में जज की तरह नियुक्त किए जाने से भी उनके ब्रांड को काफी लोकप्रियता मिली है.