भारत के स्टार्टअप ईकोसिस्टम (Startup Ecosystem) में एक हैरान करने वाला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर ग्लोबल फंडिंग विंटर (Funding Winter) चालू है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली के स्टार्टअप्स में हायरिंग यानी भर्तियों का दौर चल रहा है. PrivateCircle Research की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के यूनिकॉर्न्स (Unicorns) में सितंबर 2022 से जुलाई 2023 के बीच कर्मचारियों की संख्या में करीब 52,420 कर्मचारियों का इजाफा देखने को मिला है. रिपोर्ट में उन कर्मचारियों को रखा गया है, जिनकी तरफ से प्रोविडेंट फंड का कॉन्ट्रिब्यूशन किया गया है.

इन स्टार्टअप्स ने की सबसे ज्यादा हायरिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन स्टार्टअप्स ने तगड़ी हायरिंग की है, उनमें PhysicsWallah, PolicyBazaar, Delhivery और BharatPe जैसी कंपनियां शामिल हैं. अगर पूरे देश की बात करें तो सितंबर 2022 से जुलाई 2023 के बीच पूरे देश में 111 यूनिकॉर्न्स ने करीब 3.7 लाख कर्मचारियों को नौकरी दी. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इसी दौरान भारतीय यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स से करीब 3.6 लाख कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी है. भारत के टेक हब कहे जाने वाले बेंगलुरु में इस अवधि में सबसे तेज नौकरियों में गिरावट देखने को मिली. बेंगलुरु के स्टार्टअप्स में कर्मचारियों की संख्या में 40 हजार तक की गिरावट देखने को मिली. 

छंटनी भी हुईं, एट्रिशन रेट रहा 4.72 फीसदी

अगर दिल्ली-एनसीआर के यूनिकॉर्न्स की बात करें तो इस अवधि में करीब 1.8 लाख कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी. वहीं बेंगलुरु में करीब 1.2 लाख कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी या छंटनी का शिकार हो गए. औसतन 111 यूनिकॉर्न में इस अवधि के दौरान एट्रिशन रेट 4.72 फीसदी रहा. हालांकि, सिर्फ 3 भारतीय यूनिकॉर्न (जीरोधा, जोहो और हाइक) का एट्रिशन रेट ही 1 फीसदी से कम रहा. बता दें कि एट्रिशन रेट यह मापने का पैमाना होता है कि एक तय अवधि में कितने कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी है.

अप्रैल 2023 से शुरू हुई हायरिंग

रिपोर्ट के अनुसार स्टार्टअप यूनिकॉर्न्स में अप्रैल 2023 से हायरिंग का दौर शुरू हुआ. बिगबास्केट और पीबी फिनटेक ऐसे स्टार्टअप हैं, जिनमें जुलाई के दौरान कर्मचारियों की संख्या में इनक्रिमेंट देखने को मिला. कुल 111 यूनिकॉर्न्स ने इस साल जुलाई में 4,42,714 कर्मचारियों को नौकरी दी, जो सितंबर 2022 में 4,29,949 कर्मचारियों की तुलना में 12,765 अधिक है

हाल ही में Physics Wallah ने की है छंटनी

बता दें कि एडटेक फर्म Physics Wallah ने हाल ही में करीब 120 कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी ने कहा है कि परफॉर्मेंस रिव्यू एक्सरसाइज के चलते कंपनी के करीब 0.8 फीसदी कर्मचारियों पर असर देखने को मिल सकता है. मौजूदा वक्त में कंपनी में करीब 12000 कर्मचारी हैं. Physics Wallah की तरफ से की गई यह पहली बड़ी छंटनी है.