कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी और सर्विस स्टार्टअप बंधू (Bandhoo) ने हाल ही में 0.9 मिलियन डॉलर यानी करीब 7.35 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. इस स्टार्टअप ने ये फंडिंग प्री-सीरीज राउंड के तहत जुटाई है. यह फंडिंग राउंड Venture Catalysts के नेतृत्व में हुई है. इसके अलावा इस फंडिंग राउंड में कुछ दिग्गज एंजल निवेशक नीरज अग्रवाल, मनीष गुप्ता, एस श्रीनिवासन, अमित खेड़ा और अभिषेक कुमार ने भी हिस्सा लिया.

कहां इस्तेमाल होगा फंडिंग से मिला पैसा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फंडिंग से मिले पैसे का इस्तेमाल तमाम मेट्रो शहरों में अपने बिजनेस को फैलाने के लिए किया जाएगा. प्रोडक्ट डेवलपमेंट और कंपनी की ग्रोथ में इन पैसों का इस्तेमाल होगा. कंपनी का दावा है कि इसका सॉल्यूशन रीयल एस्टेट से जुड़ी बड़ी कंपनियों और छोटे बिजनेस के लिए मददगार साबित होता है.

2020 में हुई थी बंधू की शुरुआत

इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2020 में प्रशांत गुप्ता और श्रीधर सुंदरम ने की थी. बंधू का मकसद है कि इनोवेटिव क्लाउस-सास और मार्केटप्लेट सॉल्यूशन के जरिए कंस्ट्रक्शन ईकोसिस्टम में एक रिवॉल्यूशन लाया जाए. बता दें कि अभी भारत में कंस्ट्रक्शन बिजनेस करीब 300 अरब डॉलर का है.

यह स्टार्टअप कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के कई स्टेकहोल्डर्स को अपनी सेवाएं देता है, जैसे डेवलपर्स, बिल्डर्स, कॉन्ट्रैक्टर्स, पीएमसी, मटीरियल सप्लायर और कंस्ट्रक्शन वर्कर. मौजूदा वक्त में 20 से भी ज्यादा डेवलपर, 10 हजार से ज्यादा मटीरियल सप्लायर, 1 लाख के करीब कॉन्ट्रैक्टर्स और 2.5 लाख से भी अधिक कंस्ट्रक्शन वर्कर बंधू का इस्तेमाल कर रहे हैं.