इस बिजनेस नेटवर्किंग Startup ने बंद किया Business, सीईओ बोले- 'दुख हो रहा है, लेकिन जो है वो है'
बिजनेस नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Anar ने अपने ऑपरेशन बंद करने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी स्टार्टअप (Startup) के सीईओ और को-फाउंडर निशंक जैन ने खुद ही ट्विटर पर दी. निशंक जैन ने कहा है कि उनका बिजनेस तमाम सेलर्स की समस्याओं को इफेक्टिव तरीके से सुलझा नहीं पा रहा है.
बिजनेस नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Anar ने अपने ऑपरेशन बंद करने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी स्टार्टअप (Startup) के सीईओ और को-फाउंडर निशंक जैन ने खुद ही ट्विटर पर दी. निशंक जैन ने कहा है कि उनका बिजनेस तमाम सेलर्स की समस्याओं को इफेक्टिव तरीके से सुलझा नहीं पा रहा है, जिसके चलते इस बिजनेस को बंद करने का फैसला किया गया है. अब सवाल ये उठता है कि आगे क्या होगा? निशंक ने इशारा किया है कि अब वह एआई स्पेस में कोई नया वेंचर शुरू करने की सोच रहे हैं, जिससे कुछ बड़ी समस्याओं का हल निकाला जा सके.
बी2बी स्टार्टअप Anar को वित्त वर्ष 2023 में बहुत ही कम रेवेन्यू हासिल हुआ. वहीं कंपनी का नुकसान करीब 17.32 करोड़ रुपये रहा. सितंबर 2021 में ही इस स्टार्टअप ने सीड फंडिंग राउंड के तहत लगभग 6.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 50 करोड़ रुपये जुटाए थे. ये फंडिंग Elevation Capital और Accel India के नेतृत्व में जुटाई गई थी. अब निशंक जैन ने फैसला किया है कि वह फंडिंग के बचे हुए पैसों को निवेशकों को वापस लौटा देंगे.
खुद निशंक जैन ने किया ट्वीट
बिजनेस बंद करने की खबर खुद निशंक जैन ने ट्वीट करते हुए दी है. उन्होंने लिखा है- 'यह दुख देने वाला है, लेकिन जो है वो है. करीब 4.5 सालों के हार्ड वर्क के बाद हम Anar को बंद कर रहे हैं और निवेशकों को पैसे लौटा रहे हैं.' इसके साथ ही निशंक ने अपनी इस पूरी यात्रा के दौरान हुई गलतियां, उनसे मिली सीख और पूरी यात्रा के बारे में विस्तार से बताया है.
क्या करता है Anar?
Anar की शुरुआत साल 2020 में निशंक जैन और संजय भट ने की थी. इस स्टार्टअप की शुरुआत छोटे और मध्यम एंटरप्राइजेज को तमाम चैनल के साथ नेटवर्क बनाने में मदद मुहैया कराने के लिए की गई थी. इस प्लेटफॉर्म के जरिए तमाम बिजनेस अपने कैटेलॉग अपलोड कर सकते थे, अपनी जरूरतें बता सकते थे और अन्य एसएमई के साथ इंटरेक्ट कर सकते थे. हालांकि, जैन ने देखा कि इस प्लेटफॉर्म पर अधिकतर बहुत छोटे रिटेलर और नए बिजनेस जुड़ रहे थे और बड़े बिजनेस को वह अपने साथ नहीं जोड़ पा रहे थे.