होममेकर्स को आंत्रप्रेन्योर बनाएगा Britannia, मिलेगी 10 लाख रुपये की मदद और Google से बिजनेस स्किल सीखने का मौका
Britannia ने Britannia Marie Gold My Startup Season 4 लॉन्च किया है, जिसमें 10 चयनित महिलाओं को इंटरप्रेन्योर यात्रा शुरू करने के लिए ₹10,00,000 की सहायता दी जाएगी.
Britannia अब गृहणियों को आंत्रप्रेन्योर बनने में मदद करेगी. कंपनी ने Britannia Marie Gold My Startup Season 4 लॉन्च किया है, जिसमें 10 चयनित महिलाओं को इंटरप्रेन्योर यात्रा शुरू करने के लिए ₹10,00,000 की सहायता दी जाएगी. इसके लिए डिजिटल बिजनस स्किलिंग के लिए Google के साथ करार भी किया गया है. Women Will कार्यक्रम के तहत महत्वाकांक्षी महिला उद्यमियों को Google के सहयोग से व्यावसायिक साक्षरता प्रशिक्षण दिया जाएगा. ब्रिटानिया मैरी गोल्ड माई स्टार्टअप कॉन्टेस्ट 4.0 में सभी प्रतिभागियों को Google के Women Will प्रोग्राम के जरिए इंटरेस्ट को बिजनस में बदलने, इंटरप्राइज मैनेजमेंट को "कैसे करें" पाठ्यक्रम के साथ बूस्ट किया जाएगा. ट्रेनिंग पूरी करने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट भी दिया जाएगा.
लॉन्च पर बोलते हुए, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर, अमित दोषी ने कहा, “ब्रिटानिया मैरी गोल्ड का भारत की गृहणियों के साथ कई दशकों से पुराना रिश्ता रहा है. हमने मैरी गोल्ड माई स्टार्टअप पहल के तीन सफल सीजन चलाए हैं, और देश भर की महिलाओं से लगभग 4 मिलियन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें लगभग 60% गैर-मेट्रो क्षेत्रों से हैं. इस साल, हम ने इच्छुक महिला उद्यमियों को डिजिटल बिजनेस स्किलिंग संसाधनों के लिए Google के साथ करार किया है, जिसका उद्देश्य उनकी स्टार्टअप यात्रा को समृद्ध, संतोषजनक और टिकाऊ बनाना है, ब्रिटानिया वास्तव में महत्वाकांक्षी महिला उद्यमियों की उड़ान में उनके पंखों की ताकत होना चाहता है."
महिला उद्यमियों को उनकी इंटरप्रेन्योर यात्रा में ब्रिटानिया मैरी गोल्ड का माई स्टार्टअप अभियान के तीन सीज़न सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है. जहां भारतीय गृहणियों को उनकी इंटरप्रेन्योर यात्रा शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता और स्किल ट्रेनिंग दिया गया. सीज़न 2 में, आर्थिक और सामाजिक तौर पर आत्मनिर्भर करने के लिए एनएसडीसी के साथ एक साझेदारी में 10,000 गृहणियों को बुनियादी कम्युनिकेशन स्किल, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) तक पहुंच के माध्यम से वित्तीय साक्षर बनाया. अपने सीज़न 3 में, ब्रिटानिया मैरी गोल्ड माई स्टार्ट-अप अभियान ने होममेकर्स को व्यवसाय बढ़ाने के लिए इंटरनेट से जोड़ा. मॉमस्प्रेसो की भारतीय होममेकर्स एंटरप्रेन्योरशिप रिपोर्ट 2021 के अनुसार, 77% होममेकर्स ने माना कि अपना उद्यम स्थापित करने में टेक्नोलॉजी अहम भूमिका अदा करती है.
मौके पर ब्रिटानिया के साथ करार पर गूगल इंडिया, कस्टमर सॉल्यूशंस डायरेक्टर शालिनी पुचलपल्ली ने कहा, “टेक्नोलॉजी किसी भी बिजनस को बढ़ने में मदद कर सकती है, लेकिन उसके लिए उन व्यवसायों का लीडर्स और काम करने वाले लोगों के पास सही स्किल हो. यह दुनियाभर हर तरह के बिजनस के लिए जरूरी है, खासतौर पर महिला उद्यमियों के लिए - चाहे वे छोटे व्यवसाय में हों, निर्माता हों, डेवलपर हों या स्टार्ट-अप हों. गूगल WomenWill की प्रेरणा से अपने प्लेटफार्मों और इस तरह के कौशल कार्यक्रमों के माध्यम से इस समुदाय को उनकी यात्रा में समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है. लगातार दूसरे सीजन में ब्रिटानिया के माय स्टार्टअप कॉन्टेस्ट के जरिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए इस पाठ्यक्रम को नए होमप्रेन्योर्स के साथ साझा कर, प्रतिभागियों की सफलता की कामना करते हैं."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छुक महिलाएं नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ज्यादा जानकारी पा सकती हैं- www.britanniamystartup.com
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:43 AM IST