एक्टर से इन्वेस्टर बने Sanjay Dutt, जानिए क्या है मुन्ना भाई का ये नया Business
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अब एक निवेशक बन गए हैं. जल्द ही एक अल्कोबेव (Alcobev) स्टार्टअप कार्टेल एंड ब्रोज (Cartel & Bros) लॉन्च होने वाला है, जिसमें उन्होंने निवेश किया है. हालांकि, अभी ये नहीं पता चल पाया है कि निवेश की राशि कितनी है.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अब एक निवेशक बन गए हैं. जल्द ही एक अल्कोबेव (Alcobev) स्टार्टअप कार्टेल एंड ब्रोज (Cartel & Bros) लॉन्च होने वाला है, जिसमें उन्होंने निवेश किया है. हालांकि, अभी ये नहीं पता चल पाया है कि निवेश की राशि कितनी है.
कार्टेल एंड ब्रोज की योजना इंपोर्ट्स और रिटेल चैनलों के जरिए भारत के बाजार में प्रीमियम शराब ब्रांड्स की एक पूरी सीरीज लॉन्च करने की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार्टअप ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है. कार्टल एंड ब्रोज की अगुआई मोक्ष सानी कर रहे हैं, जो शराब रिटेल चेन 'लिविंग लिक्विड्ज' के पार्टनर्स में से एक हैं. इस कंपनी ने पहला प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है जो ब्लेंडेड व्हिस्की है, जिसका नाम ग्लेनवॉक है. आने वाले दिनों में ये कंपनी वोडका, टकीला और सिंगल माल्ट जैसे प्रोडक्ट भी लाएगी.
एल्कोबेव इंडस्ट्री के लिए भारत के हर राज्य में अलग-अलग टैक्स सिस्टम देखना पड़ता है और कीमतों पर नियंत्रण रखने के उपाय करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. सानी का कहना है कि वह कार्टेल एंड ब्रोस के जरिए देश के युवाओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.
पिछले कुछ सालों में लिकर मार्केट में की सारे नए ब्रांड आए हैं. बहुत सारे स्टार्टअप भी लिकर के बिजनेस में उतरे हैं. कई तो शार्क टैंक इंडिया में भी निवेश मांगने आए थे, जिनमें कोई वाइन बना रहा था तो कोई बीयर बना रहा था. देखा जाए तो लिकर मार्केट को लेकर तमाम स्टार्टअप दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन अलग-अलग राज्यों में लगने वाले टैक्स और नियम-शर्तें उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं.