जल्द ही उद्योग और कारोबार से जुड़ा 'बीएनआई बिज एक्सपो' जयपुर में शुरू होने वाला है. यह 15 मार्च से शुरू होगा और 17 दिन तक चलेगा. आयोजकों के अनुसार 3 दिन के इस आयोजन में 1200 से भी अधिक उद्यमियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. यह राजस्थान का सबसे बड़ा बी2बी इवेंट होता है, जिसमें हजारों व्यापारी हिस्सा लेते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) के कार्यकारी निदेशक अक्षय गोयल ने बताया कि यह एक्सपो राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 15 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह अपने तरह का खास इवेंट है, जो तमाम बिजनेस को एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है. बता दें कि यह छठा एक्सपो है, इससे पहले 5 बिज एक्सपो हो चुके हैं.

जयपुर में हो रहे इस एक्सपो में 150 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां उद्यमी अपने कारोबार और सेवाओं से जुड़ी जानकारी देंगे. इतना ही नहीं, इसमें 50 से भी अधिक बड़े कॉरपोरेट घराने, सरकारी संगठन और उद्योग निकाय भी हिस्सा लेंगे. यह एक्सपो तमाम उद्यमियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले व्यापारों से जुड़ने का बड़ा मौका है.