इस Startup ने जुटाई करीब ₹293 करोड़ की Funding, दीपिका पादुकोन ने भी इसमें लगाए हुए हैं पैसे
स्पेशलिटी कॉफी चेन ब्लू टोकाई कॉफी (Blue Tokai Coffee) ने हाल ही में Verlinvest के नेतृत्व में एक फंडिंग (Startup Funding) राउंड के तहत 35 मिलियन डॉलर (यानी करीब 293 करोड़ रुपये) जुटाए हैं.
स्पेशलिटी कॉफी चेन ब्लू टोकाई कॉफी (Blue Tokai Coffee) ने हाल ही में Verlinvest के नेतृत्व में एक फंडिंग (Startup Funding) राउंड के तहत 35 मिलियन डॉलर (यानी करीब 293 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. इसके अलावा कंपनी के मौजूदा निवेशकों Anicut Capital और A91 Partners ने इस फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया है. बता दें कि दीपिका पादुकोन (Deepika Padukone) ने पिछले ही साल कंपनी में पैसे लगाए थे.
Blue Tokai Coffee की शुरुआत साल 2013 में हुई थी. कंपनी इस फंडिंग के पैसों का इस्तेमाल करते हुए मौजूदा मेट्रो बाजारों में अपनी मौजूदगी को बढ़ाएगी और साथ ही अगले 3 सालों में भारत के नए टियर I और टियर II शहरों तक अपनी पहुंच बढ़ाएगी. यह अगले 30-36 महीनों में 350 से अधिक स्थानों पर विस्तार करने की योजना बना रही है.
क्या कहना है को-फाउंडर्स का?
ब्लू टोकाई के को-फाउंडर और सीईओ मैट चितरंजन ने कहा- “हम इन पैसों का इस्तेमाल अपने खुद के कैफे से लेकर B2B और B2C प्लेटफ़ॉर्म तक सभी चैनलों में अपने विस्तार को तेज़ करने के लिए करेंगे। नए उत्पादकों के माध्यम से बेहतरीन कॉफी प्रोडक्ट पेश करके, हम बहुत सारी पेशकशों के साथ नए उपभोक्ताओं तक पहुंचने और लगातार कॉफी अनुभव प्रदान करना जारी रखने में सक्षम होंगे।"
ब्लू टोकाई कॉफी को-फाउंडर और सीओओ शिवम शाही ने कहा कि उनका स्टार्टअप एक साल से अधिक समय से हर महीने 5 कैफे जोड़ रहा है. उन्हें उम्मीद है कि यह फंडिंग भारत में 350+ कैफे के अपने 3 साल के लक्ष्य को पूरा करेगी।
तेजी से आगे बढ़ रही कंपनी
मैट चितरंजन, नम्रता अस्थाना और शिवम शाही ने यह स्टार्टअप शुरू किया था. इस कॉफी चेन ने पिछले साल अपने स्टोर की संख्या दोगुनी कर 130 आउटलेट कर दी है, जो विशेष कॉफी और कारीगर बेकरी उत्पादों की एक श्रृंखला पेश करती है। ब्लू टोकाई अराकू, सुबको कॉफी और थर्ड वेव कॉफी रोस्टर्स जैसे घरेलू प्रतिस्पर्धियों के साथ-साथ स्टारबक्स और टिम हॉर्टन्स जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।
दीपिका पादुकोन ने भी लगाए हैं पैसे
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोन (Deepika Padukone) ने गुड़गांव की स्पेशलिटी कॉफी चेन ब्लू टोकाई (Blue Tokai) में निवेश किया है. कंपनी ने कहा है कि सीरीज बी राउंड की फंडिंग (Startup Funding) में दीपिका पादुकोन ने भी हिस्सा लिया था. दीपिका पादुकोन ने यह पैसे अपनी वेंचर फर्म Ka Enterprises के जरिए लगाए हैं.