Startups: राजस्थान सरकार ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. राज्‍य सरकार ने बिना टेंडर खरीद की सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी है. एक सरकारी बयान के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब सरकार ने स्टार्टअप (Startup) से बिना टेंडर खरीद सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टार्टअप कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता (RTPP) नियम-2013 में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें- 35 हजार की नौकरी छोड़ महिला ने शुरू किया ये काम, अब सालाना कर रही ₹40 लाख का बिजनेस

एक साल में मिलेंगे 6 वर्क ऑर्डर

राजस्थान स्टार्टअप पॉलिसी, 2022 में स्टार्टअप को एक वित्त वर्ष में दिये जाने वाले वर्क ऑर्डर की संख्या को बढ़ाकर अधिकतम 6 किया गया है. इसके अलावा महिला, विशेष योग्यजन, ट्रान्सजेंडर, अनुसूचित जाति एवं जनजाति की स्टार्टअप कंपनियों को एक वर्क ऑर्डर अतिरिक्त मिल सकेगा. अब तक स्टार्टअप को अधिकतम तीन वर्क ऑर्डर ही मिलते थे. 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में स्टार्टअप से बिना टेंडर खरीदारी की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- इस राज्य के बुजुर्गों, दिव्यांगों को मिला तोहफा! सरकार ने सोशल सिक्योरिटी पेंशन रकम बढ़ाई, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(पीटआई इनपुट के साथ)