बेंगलुरु में किराए का घर ढूंढना है टेढ़ी खीर, Startup Founder को देना पड़ा 'Seed-Round' इंटरव्यू, जानिए क्या-क्या पूछा
बेंगलुरु में किराए का घर (House for rent in bengaluru) कितनी मुश्किल से मिलता है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां किराएदार को मकान मालिक को पहले इंटरव्यू देना पड़ता है. जी हां, इसे मजाक ना समझें, एक स्टार्टअप फाउंडर ने अपना घर ढूंढने का अनुभव ट्विटर पर शेयर किया है.
बेंगलुरु (Bengaluru) को स्टार्टअप हब (Startup Hub) कहा जाता है. इसे भारत का सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) भी कहते हैं, क्योंकि यहां से बहुत सारे स्टार्टअप निकलते हैं. बेंगलुरु की वजह से स्टार्टअप की दुनिया में कई नए खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं. बेंगलुरु इस वक्त बहुत सारे लोगों को रोजगार दे रहा है, जिसके चलते यहां पर किराए पर घर मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. बेंगलुरु में किराए का घर (House for rent in bengaluru) कितनी मुश्किल से मिलता है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां किराएदार को मकान मालिक को पहले इंटरव्यू देना पड़ता है. जी हां, इसे मजाक ना समझें, एक स्टार्टअप फाउंडर ने अपना घर ढूंढने का अनुभव ट्विटर पर शेयर किया है. अब उनका ट्वीट सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. उनकी बातें देखकर ऐसा लग रहा है मानो कोई फाउंडर सीड-राउंड (Seed Round) के लिए इन्वेस्टर को पिच कर रहा हो.
टीयर2 और टीयर3 शहरों में रिटेलर्स बनाने वाले स्टार्टअप SuperK के फाउंडर नीरज मेंटा (Neeraj Menta) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना घर ढूंढने का अनुभव साझा किया है. बेंगलुरु में एक किराए का घर पाने के लिए पहले तो नीरज ने अपने मकान मालिक को अपनी बैकग्राउंड डिटेल साझा कीं और फिर अपना लिंक्डइन प्रोफाइल साझा किया. ये सब तो सिर्फ किराएदार शॉर्टलिस्ट करने की प्रोसेस थी. इसके बाद बारी आती है इंटरव्यू की, जिसके बारे में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया.
नीरज ने ट्वीट में लिखा- उन्होंने (मकान मालिक) मुझसे मेरे बैकग्राउंड को लेकर डिटेल में कई सवाल पूछे. मेरे परिवार आदि के बारे में भी पूछा. उसके बाद वह मेरे स्टार्टअप के बारे में बात करने लगे. उन्होंने मुझसे मेरे बिजनेस मॉडल, बर्न रेट, लास्ट राउंड के निवेशकों आदि के बारे में भी पूछा.
My tenant interview was longer and more grueling than my Seed round pitch. I recently started househunting in Bangalore and one owner wanted to interview me before saying yes. A 🧵 of all the questions #bangalorehousehunt @peakbengaluru
— Neeraj Menta (@neerajmnt) July 12, 2023
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
नीरज बताते हैं कि उनकी बातचीत में तब एक नया मोड़ आ गया, जब मकान मालिक ने उनसे उनकी पत्नी के कई दिनों से अपडेट नहीं हुए लिंक्डइन प्रोफाइल के बारे में बात करनी शुरू की. नीरज उस वक्त और भी ज्यादा हैरान हो गए जब मकान मालिक उन्हें ये बताना शुरू किया कि कैसे उन्हें एक बिजनेस चलाते वक्त सजग रहना चाहिए और किस तरह अच्छी यूनिट इकनॉमिक्स मेंटेन करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि एक अच्छा बिजनेस मॉडल कैसे रखा जाए. उनकी बातें तो सही थीं, लेकिन नीरज इस बात से बहुत हैरान थे कि आखिर ये इंटरव्यू और कितना लंबा चलेगा. काफी लंबी बात करने के बाद उन्होंने कुछ वक्त के बाद अपना फैसला बताने को कहा, क्योंकि इस दौरान वह घर किराए पर देने के लिए कुछ और लोगों से बात करना चाहते थे.
And after all this, he said that he will come back to me in a day or two after having calls with a few other candidates who were interested to take the house :)
— Neeraj Menta (@neerajmnt) July 12, 2023
My wife thought I was in a fundraising pitch and asked how it went - I said "It went well, fingers crossed" 🤞😀😆
काफी तंज भरे अंदाज में नीरज कहते हैं कि जब उन्होंने ये सब अपनी पत्नी को बताया तो उन्हें लगा कि वह किसी फंडिंग पिच के लिए गए थे. इस पर उनकी पत्नी ने पूछा कि कैसा रहा सब? तो नीरज ने भी कह दिया कि अच्छा रहा, उम्मीद करते हैं सब ठीक होगा.
नीरज के इस ट्वीट पर कई लोगों ने दिलचस्प प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दीं. एक यूजर ने लिखा- आपको तो मकान मालिक से कहना चाहिए था कि वह रेंट को कैश में लेने के बजाया ESOPs में ले ले. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह मकान मालिक तो आपके भविष्य का एंजेल इन्वेस्टर हो सकता है.
एक मकान मालिक ने किया था किराएदार के स्टार्टअप में निवेश
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक स्टार्टअप (Startups) खूब सुर्खियां बटोर रहा था. इस स्टार्टअप का नाम था Betterhalf, जो शादी के लिए जोड़ियां मिलाने की सेवा (Matrimonial Service) मुहैया करता है. वैसे तो बेंगलुरु का यह स्टार्टअप 2016 से ही चल रहा है, लेकिन इसके अचानक से सुर्खियों में छा जाने (Social Media Viral Startup) की वजह थी इसे मिला इन्वेस्टमेंट. दरअसल, इस स्टार्टअप में उसके फाउंडर के मकान मालिक ने भी पैसा लगाए थे. स्टार्टअप का बिजनेस मॉडल (Business Model) देख वह इतना खुश हुए कि 10 हजार डॉलर यानी 8 लाख रुपये से भी ज्यादा का निवेश कर दिया.
03:30 PM IST