बेंगलुरु के स्टार्टअप Ethereal Machines ने जुटाए 60 करोड़ रुपये, जानिए इन पैसों का क्या करेगी कंपनी
Ethereal Machines को ताजा फंडिंग राउंड के तहत स्टार्टअप को 7.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 60 करोड़ रुपये मिले हैं. यह स्टार्टअप अपनी इस ताजा फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल पूरे देश में फैक्ट्रियां बनाने के लिए करेगा, ताकि जरूरी इंजानियरिंग कंपोटेंट्स को बनाया जा सके.
बेंगलुरु के इंजीनियरिंग हार्डवेयर स्टार्टअप Ethereal Machines ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग (Startup Funding) हासिल की है. इस फंडिंग राउंड के तहत स्टार्टअप को 7.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 60 करोड़ रुपये मिले हैं. इस राउंड में Surge, Blume Ventures और कुछ एंजेल निवेशकों (Angel Investors) ने पैसे लगाए हैं. ये फंडरेज दिखाता है कि भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसकी एक वजह सरकार की तरफ से दी जा रही मदद और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव जैसी स्कीमें हैं.
यह स्टार्टअप अपनी इस ताजा फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल पूरे देश में फैक्ट्रियां बनाने के लिए करेगा, ताकि जरूरी इंजानियरिंग कंपोटेंट्स को बनाया जा सके. कंपनी के को-फाउंडर Kaushik Mudda ने कहा कि इस नए फंड से कंपनी को अपने ऑपरेशन को बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही लोकल लेवल और इंटरनेशनल लेवल की इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी पर भी काम किया जाएगा.
इस राउंड की फंडिंग में Celesta Capital में पार्टनर Ganapathy Subramaniam, Blackstone India के पूर्व प्रमुख Mathew Cyriac और Cadence Design Systems के एग्जिक्युटिव चेयरमैन Lip-Bu Tan ने भी हिस्सा लिया था. Finvolve, 9Unicorns, Venture Catalysts और T2D3 Capital ने भी इस कंपनी में पैसे लगाए हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2014 में Kaushik Mudda और Navin Jain ने की थी. इन्होंने मिलकर कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल मशीनें बनाई हैं. यह मशीनें मिलिंग के काम में इस्तेमाल होती हैं. इससे इंजीनियर्स को प्रोटोटाइप और कमर्शियल प्रोडक्ट बनाने में मदद मिलती है. यह इंजीनियरिंग प्रोडक्ट एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑटोमोबाइल और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में सप्लाई किए जाते हैं.
12:38 PM IST