इस AI startup ने जुटाई ₹4 करोड़ से भी ज्यादा की Funding, एंजेल निवेशकों ने लगाए हैं ये पैसे
बेंगलुरु के AI स्टार्टअप rampp.ai ने हाल ही में 5 लाख डॉलर यानी करीब 4.17 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) उठाई है. यह एक एंजेल फंडिंग राउंड है, जिसका भारत और नॉर्थ अमेरिका में रहने वाले नेतृत्व एग्जिक्युटिव्स के एक ग्रुप और स्टार्टअप आंत्रप्रेन्योर्स ने किया है.
बेंगलुरु के AI स्टार्टअप rampp.ai ने हाल ही में 5 लाख डॉलर यानी करीब 4.17 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) उठाई है. यह एक एंजेल फंडिंग राउंड है, जिसका भारत और नॉर्थ अमेरिका में रहने वाले नेतृत्व एग्जिक्युटिव्स के एक ग्रुप और स्टार्टअप आंत्रप्रेन्योर्स ने किया है. हालांकि, इस एआई स्टार्टअप ने ये नहीं बताया किन निवेशकों ने यह पैसे लगाए हैं. कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल बिजनेस को बढ़ाने और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में करेगी.
कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर अजय अग्रवाल ने कहा- 'हम शुरुआती निवेशक समर्थन को परिवर्तनकारी चुनौतियों से निपटने के लिए GenAI का लाभ उठाने की हमारी मुख्य रणनीति की पुष्टि के रूप में देखते हैं. यह फंडिंग हमें अपने उत्पाद विकास में तेजी लाने और अपने बाजार का विस्तार करने में मदद करेगी.'
एआई स्टार्टअप rampp.ai की शुरुआत टेक आंत्रप्रेन्योर्स अजय अग्रवाल और हुजेफा सैफी ने की थी. ये दोनों ही आंत्रप्रेन्योर्स को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के बिजनेस की मुश्किल समस्याएं सुलझाने का लंबा अनुभव है. उनका विजन GenAI का इस्तेमाल करते हुए तमाम कंपनियों द्वारा आज के वक्त में झेली जा रही परेशानियों को दूर करना है.