इस Startup ने जुटाई ₹40 करोड़ की Funding, प्रदूषण को मात देने में निभा रहा अहम भूमिका
बैटरी रीसाइकिल करने वाले स्टार्टअप बैटएक्स एनर्जीज (BatX Energies) ने फंडिंग (Funding) के शुरुआती दौर में 50 लाख डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। यह फंडिंग प्री-सीरीज ए राउंड के तहत Zephyr Peacock के नेतृत्व में जुटाई गई है.
बैटरी रीसाइकिल करने वाले स्टार्टअप बैटएक्स एनर्जीज (BatX Energies) ने फंडिंग (Funding) के शुरुआती दौर में 50 लाख डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। यह फंडिंग प्री-सीरीज ए राउंड के तहत Zephyr Peacock के नेतृत्व में जुटाई गई है. बैटएक्स एनर्जीज की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, LetsVenture के साथ-साथ मौजूदा निवेशक JITO Angel Network, Mankind Pharma के फैमिली ऑफिस, Excel Industries, और BluSmart ने भी इस फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया है.
फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल भारत और विदेशों में कंपनी के मार्केट एक्सपेंशन में किया जाएगा. इससे नई माइक्रो फैसिलिटीज़ को सपोर्ट किया जा सकेगा. इससे कंपनी अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट को भी बेहतर बनाएगी.
बैटएक्स एनर्जीज के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) विक्रांत सिंह ने कहा, "इस फंडिंग के रणनीतिक आवंटन के जरिए हम स्थायी ऊर्जा समाधानों के अपने दृष्टिकोण को सशक्त बनाने के लिए तैयार हैं। हम संसाधनों को अग्रणी अनुसंधान और विकास पहलों की ओर निर्देशित कर रहे हैं और बेहतर बैटरी-ग्रेड सामग्रियों के उत्पादन को बढ़ा रहे हैं।"
इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2020 में उत्कर्ष सिंह और विक्रांत सिंह ने की थी. यह स्टार्टअप पुरानी बैटरी को रीसाइकिल कर के ग्रेड मटीरियल्स में बदलता है. यह स्टार्टअप पुरानी बैटरी से 99.95 फीसदी शुद्ध लीथियम, निकेल, कोबाल्ट निकालता है. यह स्टार्टअप ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी को सपोर्ट करता है. इससे यूएन के 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल और भारत का 2070 तक नेट जीरो एमिशन का लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी.