Breaking: BASIC Home Loan ने उठाई करीब ₹88 करोड़ की Funding, बताया कहां इस्तेमाल होगा पैसा
फिनटेक प्लेटफॉर्म बेसिक होम लोन (Basic Home Loan) ने सीरीज़ बी फंडिंग (Startup Funding) राउंड में 10.6 मिलियन डॉलर (करीब ₹88 करोड़) की राशि जुटाई है.
फिनटेक प्लेटफॉर्म बेसिक होम लोन (Basic Home Loan) ने सीरीज़ बी फंडिंग (Startup Funding) राउंड में 10.6 मिलियन डॉलर (करीब ₹88 करोड़) की राशि जुटाई है. इस निवेश का नेतृत्व जर्मन कंपनी बर्टेल्समैन एसई एंड कंपनी केजीएए (Bertelsmann SE & Co. KGaA) की निवेश शाखा बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट ने किया है. इस निवेश में जाने-माने विश्वस्तरीय विविध कारोबार क्रेसेंट एंटरप्राइजेज (Crescent Enterprises) के वेंचर कैपिटल प्लेटफॉर्म सीई-वेंचर्स (CE-Ventures) ने भी हिस्सा लिया है.
मौजूदा निवेशक आशीष कचोलिया ने भी आगे निवेश कर बेसिक होम लोन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इस राउंड में मौजूदा निवेशकों, जैसे ग्रुहास, लेट्स वेंचर, 9 यूनिकॉर्न्स और वेंचर्स कैटेलिस्ट्स भी शामिल रहे. डेक्सटर कैपिटल ने इस राउंड के लिए बेसिक होम लोन के एक्सक्लुसिव एडवाइजर की भूमिका निभाई.
कहां होगा फंडिंग के पैसों का इस्तेमाल?
बेसिक होम लोन ने इस नई जुटाई गई राशि से बाज़ार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने, अपने ऋण पोर्टफोलियो का विस्तार करने और तकनीकी क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है. इस फिनटेक स्टार्टअप का मुख्यालय गुरूग्राम में है, जो पहले तीन राउंड की फंडिंग में 8.7 मिलियन डॉलर की राशि जुटा चुका है.
अपनी शुरुआत के बाद से बेसिक होम लोन ने 650 से अधिक ज़िलों में करीब 2.5 लाख से अधिक परिवारों को अपना खुद का घर खरीदने में मदद की है. साथ ही टियर-2 और टियर-3 शहरों में 15,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मुहैया कराया है. अब तक बेसिक होम लोन को 12 बिलियन डॉलर से अधिक के लोन एप्लिकेशन मिले हैं और कंपनी अपने ऋणदाता नेटवर्क के
ज़रिए 1.1 बिलियन डॉलर के होम लोन वितरित कर चुकी है.
क्या बोले कंपनी के को-फाउंडर?
बेसिक होम लोन के को-फाउंडर और सीईओ अतुल मोंगा ने कहा, "हमें खुशी है कि भारत के टियर 2 और टियर 3 शहरों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए घर खरीदने का सपना साकार करने की हमारी यात्रा में बर्टेल्समैन हमारे निवेशक बन गए हैं." बता दें कि अतुल मोंगा को 2014 में ईटी सोशल एंटरेप्रन्योर ऑफ द ईयर और बिज़नेस वर्ल्ड 40अंडर40 से सम्मानित किया जा चुका है.
‘फंडिंग के इस नए राउंड के साथ हम अपनी पहुंच और तकनीकी क्षमता बढ़ाना चाहते हैं. साथ ही उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पेश करना चाहते हैं. आने वाले समय में हम अपने रिस्क-शेयरिंग एफएलडीजी (फर्स्टलॉस डिफॉल्ट गारंटी) बिज़नेस का विस्तार करेंगे, जो बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने और भारत के हाउसिंग सिस्टम के लिए आधुनिक समाधान लाने में मुख्य भूमिका निभाएगा.’
होम लोन लेना आसान बनाता है ये स्टार्टअप
2020 में शुरू हुआ बेसिक होम लोन एक टेक-आधारित मॉगेज मार्केटप्लेस है जो टियर 2 और टियर 3 शहरों में होम लोन को आसान बनाता है. कंपनी के बड़े एजेंट नेटवर्क के जरिए यूजर विभिन्न ऋणदाताओं से मिलने वाले लोन की तुलना कर सकते हैं. साथ ही कंपनी ऐप्लिकेशन की पूरी प्रक्रिया में भी उनकी सहायता करती है.
हब एण्ड स्पोक मॉडल का उपयोग कर बेसिक ने 10 शहरों में हब बनाए हैं और 15000 एजेंन्ट्स के नेटवर्क के माध्यम से 30 शहरों के उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करती है. हाल ही में सरकार द्वारा पेश की गई अनुकूल नीतियों जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के चलते भारत के हाउसिंग सेक्टर में सकारात्मक बदलाव आया है. कंपनी ने अपने टेक-इनेबल्ड मॉर्गेज समाधानों के चलते पिछले 24 महीनों में राजस्व में 10 गुना बढ़ोतरी दर्ज की है.