बांस से बच्चों के फैशन की चीजें बनाता है ये Startup, जुटाई करीब 8 करोड़ रुपये की Funding
बांस से बच्चों के फैशन की चीजें बनाने वाले नोएडा के स्टार्टअप Kidbea ने एक बड़ी फंडिंग (Funding) हासिल की है. इस स्टार्टअप (Startup) ने 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.3 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है.
बांस से बच्चों के फैशन की चीजें बनाने वाले नोएडा के स्टार्टअप Kidbea ने एक बड़ी फंडिंग (Funding) हासिल की है. इस स्टार्टअप (Startup) ने 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.3 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. यह फंडिंग सीरीज ए राउंड के तहत अर्ली स्टेज इन्वेस्टमेंट फर्म Venture Catalysts के नेतृत्व में जुटाई गई है.
इसके अलावा इस फंडिंग राउंड में Agility Ventures और BestVantage Investments ने भी हिस्सा लिया है. साथ ही Droom के Sandeep Agarwal और Upasana Agarwal, Ashok Bahadur और जापान के सेलेब्रिटी एक्टर HiroMizushima ने भी इस फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया है.
कहां होगा जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?
स्टार्टअप के अनुसार हाल ही में जुटाए गए इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए करेगी.साथ ही ऑपेशनल एफिशिएंसी को बेहतर किया जाएगा और टीम को भी बढ़ाए जाने की प्लानिंग है. साथ ही इस फंडिंग का एक बड़ा हिस्सा रिसर्च और डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए भी खर्च होगा.
3 साल में बनाना है 500 करोड़ का ब्रांड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के फाउंडर्स ने कहा- यह फंडिंग हमारी यात्रा में एक मील के पत्थर तक पहुंचने जैसा है. हम अगले 3 सालों में कंपनी को 500 करोड़ रुपये का ब्रांड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. यह फंडिंग हमें आगे बढ़ने में मदद करेगी और इससे हम अपनी मौजूदगी दुनिया भर में फैला सकेंगे. हम लगातार बच्चों के फैशन को बेहतर भी बनाते रहेंगे.
2021 में हुई थी शुरुआत, ऑनलाइन-ऑफलाइन है बिजनेस
इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2021 में हुई थी. इसे स्वप्निल श्रीवास्तव, मोहम्मद हुसैन और अमन कुमार महतो ने की थी. यह कंपनी ना सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बच्चों के फैशन प्रोडक्ट्स बेचती है, बल्कि बच्चों के प्रीमियम अस्पतालों में इसके 30 से भी अधिक स्टोर हैं. कंपनी ने अपनी मौजूदगी यूएई, बहरैन और ऑस्ट्रेलिया तक बढ़ाने में कामयाबी हासिल कर ली है.
कंपनी के पास 250 से भी अधिक प्रोडक्ट हैं, जिनमें रोम्पर, बॉडीशूट, कपड़े के डायपर, सॉफ्ट टॉय और कई अन्य चीजें हैं. यह ब्रांड बांस से बने प्रोडक्ट्स पर फोकस करता है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 8 गुना रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की थी.
05:35 PM IST