इस Startup ने Bolero को बनाया Driver-Less Car, Elon Musk की Tesla भी इसके आगे फेल! अब जुटाए करीब ₹33 करोड़
मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित ऑटोनोमस ड्राइविंग स्टार्टअप Swaayatt Robots ने हाल ही में 4 मिलियन डॉलर की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. ये वही स्टार्टअप है, जिसने बिना ड्राइवर के कार चलने वाला सिस्टम बनाया है.
मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित ऑटोनोमस ड्राइविंग स्टार्टअप Swaayatt Robots ने हाल ही में 4 मिलियन डॉलर की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. ये वही स्टार्टअप है, जिसने बिना ड्राइवर के कार चलने वाला सिस्टम बनाया है. यह इस स्टार्टअप का दूसरा फंडिंग राउंड (Funding Round) है. स्टार्टअप के फाउंडर संजीव शर्मा ने इसकी जानकारी अपने लिंक्डइन हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है. उनके अनुसार अमेरिका के एक निवेशक ने 151 मिलियन डॉलर के वैल्युएशन पर यह निवेश कंपनी में किया है. कंपनी के फाउंडर की पोस्ट के अनुसार फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ाने में करेगी.
कंपनी के फाउंडर ने कहा कि यह फंडिंग एक बड़े फंडिंग राउंड का हिस्सा है. कंपनी इस फंडिंग राउंड के तहत करीब 175 मिलियन डॉलर के वैल्युएशन पर फंडिंग उठाने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि यह स्टार्टअप प्री-सीरीज ए राउंड की फंडिंग के तहत अगले 6-7 महीनों में करीब 50 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाने की तैयारी में है.
2015 में संजीव शर्मा ने की थी शुरुआत
इस स्टार्टअप की शुरुआत संजीव शर्मा ने 2015 में की थी. इस कंपनी ने एक प्रॉपराइटरी एग्लोरिद्म बनाया है, जिसके तहत स्टार्टअप ने ऑटोनोमस नेविगेशन में बड़ी सफलता हासिल की है. इसकी खास बात ये है कि इसका ऑटोमेटिक नेविगेशन भारतीय सड़कों के हिसाब से डिजाइन किया गया है. फंडिंग उठाने से पहले तक संजीव शर्मा ने इस स्टार्टअप में करीब 80 लाख रुपये निवेश किए थे.
आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं तारीफ
ये वही कंपनी है, जिसके द्वारा बनाए गए ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम का वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. कंपनी ने महिंद्रा की बोलेरो में ये सिस्टम बनाया है. इसका वीडियो देखकर तो खुद आनंद महिंद्रा ने भी इसकी तारीफ की थी और एक पोस्ट भी किया था. भारत की सड़कों पर चलती इस कार का वीडियो देखकर लोग इसकी तारीफें करते नहीं थकते हैं.
पहले भी उठा चुके हैं एक फंडिंग
इस फंडिंग से पहले भोपाल के इस स्टार्टअप ने 2021 में अमेरिका के एक निवेशक से 3 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी. अभी तक यह स्टार्टअप 80 से भी अधिक ऐसे प्रदर्शन कर चुका है, जिसमें बिना किसी इंसान के गाड़ी चलती है. कंपनी अपने बिजनेस को नॉर्थ अमेरिका, यूके और मिडिल ईस्ट में भी ले जाना चाहती है.