प्रौद्योगिकी कंपनी ऑरियनप्रो सॉल्युशंस (Aurionpro Solutions) ने 135 करोड़ रुपये में ‘मंच के तौर पर सेवा’ (PaaS) स्टार्टअप आर्या.एआई (Arya AI) का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसने स्टार्टअप (Startup) की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने कहा कि इस सौदे का उद्देश्य दुनियाभर के वित्तीय संस्थानों के लिए अगली पीढ़ी के उद्यम कृत्रिम मेधा (एआई) मंचों को सशक्त बनाना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑरियनप्रो सॉल्युशंस ने कहा, “ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस लि. ने आर्य.एआई में बहुलांश हिस्सेदारी (67 प्रतिशत) हासिल कर ली है.” बयान के अनुसार, सौदे में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा रखे गए शेयरों का अधिग्रहण और कंपनी में नई इक्विटी पूंजी का अभिदान शामिल है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह पूरा सौदा नकद में हुआ है.

आर्या.एआई के सीईओ और फाउंडर विनय कुमार ने कहा, "डीप लर्निंग के लिए टूल/प्लेटफ़ॉर्म बनाने में हमारे एक दशक लंबे अनुभव ने हमें बैंकिंग और बीमा के लिए एआई ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने में मदद की है. हम पिछले कुछ सालों में साल-दर-साल 3 गुना बढ़ रहे हैं और साथ ही प्रॉफिटेबल भी रहे हैं."

(भाषा से एनपुट के साथ)