भारत में स्टार्टअप (Startup) कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में एक के बाद एक तमाम तरह के स्टार्टअप से जुड़े शो शुरू हो रहे हैं. सबसे पहले शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) शुरू हुआ, जिसने तमाम स्टार्टअप्स को दुनिया के सामने लाने का काम किया. उसके बाद हाल ही में आया इंडियन एंजेल्स (Indian Angels) और अब अमेजन ला रहा है मिशन स्टार्ट अब (Mission Start Ab), जो स्टार्टअप्स को सबसे सामने लाएगा. यह शो अमेजन के प्राइम वीडियोज (Amazon Prime Video) की तरफ से शुरू किया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन प्राइम का शो मिशन स्टार्ट अब भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर के ऑफिस के साथ कोलोबेरशन करते हुए शुरू किया गया है. इसका मकसद देश के कोने-कोने से आंत्रप्रेन्योर्स की खोज करना है और उन्हें यूनिकॉर्न बनने की ताकत देने जितना प्रोत्साहित करना है.

कब शुरू हो रही है ये सीरीज?

अमेजन प्राइम वीडियो पर यह शो मिशन स्टार्ट अब इसी महीने यानी दिसंबर में 19 तारीख से शुरू हुआ. इस सीरीज में मसाबा गुप्ता और साइरस साहुकार होस्ट की भूमिका में दिखाई देंगे. इस शो में भारत में 3 बड़े आंत्रप्रेन्योर होंगे, जो जज के साथ-साथ इन्वेस्टर की भूमिका भी निभाएंगे. ये आंत्रप्रेन्योर हैं टाइटन कैपिटल के कुणाल बहल, शी कैपिटल की अनीशा सिंह और वाओ स्किन साइंस के मनीष चौधरी शामिल हैं. यह आंत्रप्रेन्योर्स तमाम प्रतिभागियों को गाइड करेंगे और साथ ही अपने स्टार्टअप को बड़ा बनाने की स्किल्स उन्हें सिखाएंगे. 

शार्क टैंक इंडिया को देगा टक्कर

मौजूदा वक्त में स्टार्टअप्स को प्रमोट करने वाला सबसे बड़ा शो है शार्क टैंक इंडिया, जो अमेरिका में चलने वाले शार्क टैंक की तर्ज पर बनाया गया है. इसमें देश भर के तमाम स्टार्टअप आते हैं और अपना आइडिया जज के सामने रखते हैं. तमाम दिग्गज स्टार्टअप के फाउंडर्स इस शो में जज और निवेशक की भूमिका निभाते हैं. इसमें हिस्सा लेने वाले आंत्रप्रेन्योर इन जज से कुछ निवेश मांगते हैं और बदले में उन्हें अपने स्टार्टअप की कुछ इक्विटी यानी हिस्सेदारी देते हैं. शार्क टैंक इंडिया में आने के बाद तमाम स्टार्टअप्स को तगड़ी ख्याति मिली और उनका बिजनेस तेजी से बढ़ा.