Zepto-Blinkit की बढ़ेगी टेंशन! Amazon India ने बनाया बड़ा प्लान, ला रहा Tez सर्विस
ई-कॉमर्स (E-Commerce) की दिग्गज कंपनी Amazon India अब भारत के क्विक कॉमर्स (Quick Commerce) के बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपनी नई डिलीवरी सर्विस Tez लॉन्च करने जा रही है, जो अभी टेस्टिंग फेज में है.
ई-कॉमर्स (E-Commerce) की दिग्गज कंपनी Amazon India अब भारत के क्विक कॉमर्स (Quick Commerce) के बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपनी नई डिलीवरी सर्विस Tez लॉन्च करने जा रही है, जो अभी टेस्टिंग फेज में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सर्विस दिसंबर 2024 के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. बता दें कि इससे पहले कंपनी इस सर्विस को 2025 में लॉन्च करना चाहती थी, लेकिन अब जल्दी लॉन्च करने की योजना बना रही है.
यह खबर उस वक्त आई है जब पिछले 6 महीनों में 10 मिनट में डिलीवरी सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी Zepto ने $1.3 बिलियन से भी ज्यादा की फंडिंग जुटाई है. Amazon के इस कदम से अन्य कंपनियों, जैसे Blinkit, Swiggy Instamart, और Neu Flash (जिसे टाटा डिजिटल ने कुछ चुनिंदा पिन कोड और शहरों में लॉन्च किया है) के साथ कॉम्पटीशन और भी तेज हो जाएगा.
इसके अलावा, Amazon India का सबसे बड़ा राइवल Flipkart पहले ही अपनी क्विक कॉमर्स सर्विस Flipkart Minutes लॉन्च कर चुका है, जिसे इस साल कई बड़े शहरों में बढ़ाया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Tez सेवा को सबसे पहले किराने का सामान और दैनिक आवश्यकताओं से शुरू किया जा सकता है, जैसे कि बाकी प्रतियोगी कंपनियां कर रही हैं. Amazon इसके लिए खास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है, जिसमें Dark Store, बेहतर स्टॉक-कीपिंग यूनिट (SKUs) और विस्तारित लॉजिस्टिक्स क्षमताएं शामिल होंगी, ताकि डिलीवरी को तेज और प्रभावी बनाया जा सके.
इसके अलावा, Amazon इस हाई-प्रायोरिटी प्रोजेक्ट के लिए सक्रिय रूप से नए कर्मचारियों को भर्ती कर रहा है. इस प्रोजेक्ट को "Ground-Up Initiative" के रूप में पेश किया जा रहा है, यानी यह एक नई शुरुआत होगी, जिसे कंपनी अपनी पूरी क्षमता के साथ तैयार कर रही है.