एग्रीटेक स्टार्टअप Ergos ने जुटाए 83 करोड़ रुपये, जानिए कैसे किसानों की मदद कर रहा है ये Startup
फंडिंग विंटर (Funding Winter) के बीच एग्रीटेक (Agritech) फर्म Ergos ने हाल ही में 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 83 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) उठाई है. यह फंडिंग निवेशकों से इक्विटी और डेट दोनों तरीकों से उठाई गई है.
फंडिंग विंटर (Funding Winter) के बीच एग्रीटेक (Agritech) फर्म Ergos ने हाल ही में 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 83 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) उठाई है. यह फंडिंग निवेशकों से इक्विटी और डेट दोनों तरीकों से उठाई गई है. इसमें नॉर्वे का फंड Abler Nordic भी शामिल है, जिसने पैसे लगाए हैं. फंडिंग से मिले इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने में करेगी.
कंपनी ने कहा है कि यह फंडिंग उसके सीरीज बी राउंड की फंडिंग का हिस्सा है, जिसका नेतृत्व Abler Nordic और मौजूदा निवेशकों Aavishkaar Capital, Chiratae Ventures और Trifecta Venture Debt Fund ने किया है. यह स्टार्टअप ग्रेन स्टोरेज को डिजिटाइज करता है, जिससे किसानों को अपने अनाज को ट्रेड किए जाने योग्य डिजिटल असेट बनाने में मदद मिलती है, जिसे कंपनी हार्वेस्टिंग के बाद उस वक्त बेच सकती है, जब उसे सबसे ज्यादा मुनाफा हो रहा हो.
1.6 लाख किसान जुड़े हैं इससे
यह कंपनी एक बायर्स प्लेटफॉर्म ऑफर करती है, जो किसानों को बाजारों और सुरक्षित ग्रेन स्टोरेज वेयरहाउस से लिंक करता है. साथ ही यह किसानों को कर्ज देने वाले पार्टनर्स तक पहुंच मुहैया कराता है, जिससे उन्हें किफायती दर पर लोन मिल सके. मौजूदा वक्त में Ergos करीब 1.6 लाख किसानों को अपने प्लेटफॉर्म के जरिए मदद मुहैया करा रहा है. साथ ही इसके पास बिहार, कर्नाटक और महाराष्ट्र में करीब 200 जगहों पर ग्रेनबैंक (Grainbank) ब्रांडिंग वाले वेयरहाउस का नेटवर्क है.
यह स्टार्टअप छोटे और सीमांत किसानों को आगे लाने का काम करता है. उन्हें हार्वेस्टिंग के बाद 8-9 महीनों तक स्टोरेज सेवाओं तक पहुंच मुहैया करता है. किसान अपने स्टोर किए गए अनाज का 70 फीसदी तक क्रेडिट हासिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं, उनका अनाज डिजिटाइज किया जाता है, जिसे वह बाद में ट्रेड कर सकते हैं.