36 भारतीय स्टार्टअप (Startup) कंपनियों ने इस सप्ताह 628 मिलियन डॉलर यानी करीब 5250 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) हासिल की. यह पिछले सप्ताह की तुलना में 174.5 प्रतिशत अधिक है. इस फंडिंग का नेतृत्व एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला (PW) ने किया है. उन्होंने बी फंडिंग राउंड में 210 बिलियन डॉलर हासिल किए हैं. इसी के साथ कंपनी का नेटवर्थ 2.8 बिलियन डॉलर हो गया है, जिसमें लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और मौजूदा निवेशक जीएसवी और वेस्टब्रिज की महत्वपूर्ण भागीदारी थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सप्ताह देश में सकारात्मक निवेश के बीच 14 विकास-चरण सौदे और 17 प्रारंभिक चरण के सौदे हुए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल एडॉप्शन सॉल्यूशन प्रोवाइडर व्हाटफिक्स ने 100 मिलियन डॉलर जुटाए. हालांकि, कंपनी ने अभी तक फंडिंग सार्वजनिक नहीं की है.

इन स्टार्टअप्स ने भी उठाई फंडिंग

इसके अलावा एपीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म एम2पी फिनटेक ने 50 मिलियन डॉलर जुटाए. वहीं, ओमनीचैनल डायग्नोस्टिक सर्विस प्रोवाइडर रेडक्लिफ ने 42 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की. यही नहीं, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी आईबीयूएस को 34 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है. फ्लीट मैनेजमेंट कंपनी एवरेस्ट फ्लीट को 30 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली, ताकि वह सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवीएस) सहित स्वच्छ ऊर्जा वाहनों के अपने बेड़े का विस्तार कर सके.

12 सौदों के साथ बेंगलुरु के स्टार्टअप सबसे आगे

इसके अलावा एक एआई संचालित भर्ती प्लेटफॉर्म, वाहन.एआई ने खोसला वेंचर्स के नेतृत्व में 10 मिलियन डॉलर फंडिंग की घोषणा की है. इस राशि का इस्तेमाल आठ प्रमुख भारतीय भाषाओं का समर्थन करने के लिए एआई भर्ती तकनीक विकसित करने के लिए किया जाएगा. इस सप्ताह 12 सौदों के साथ बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी सबसे आगे रही है. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद का स्थान रहा है.

24 डोमेस्टिक स्टार्टअप ने जुटाए 229 मिलियन डॉलर

पिछले सप्ताह, 24 डोमेस्टिक स्टार्टअप ने 229 मिलियन डॉलर से अधिक की राशि हासिल की है, जिसमें 182.65 मिलियन डॉलर के छह विकास-चरण सौदे शामिल थे. इस सप्ताह 46.14 मिलियन डॉलर के 13 शुरुआती चरण के सौदे हुए हैं. पिछले आठ सप्ताह में औसत वित्त पोषण लगभग 93 मिलियन डॉलर रहा है, जिसमें प्रति सप्ताह 28 सौदे हुए हैं.

(IANS से इनपुट के साथ)