Unicorns startups in India 2021: अगर लगन और स्मार्ट स्ट्रैटेजी से कुछ करने का ठान लिया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है. बीते एक साल में देश के 33 स्टार्टअप्स (startups) ने यही साबित किया और बन गए यूनिकॉर्न. इनकी सफलता से भारत भी यूनिकॉर्न की लिस्ट में ब्रिटेन को पटकनी देकर इस मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर जा पहुंचा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, देश में एक साल के भीतर एक अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यू वाली 33 स्टार्टअप कंपनियों को 'यूनिकॉर्न' का दर्जा मिला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका और चीन भारत से हैं काफी आगे

खबर के मुताबिक, हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट (Hurun Research Institute) की तरफ से बुधवार को जारी एक लिस्ट में यूनिकॉर्न कंपनियों का ब्योरा दिया गया है. भारत का प्रदर्शन काफी सुधरा है. लेकिन अमेरिका और चीन उससे अभी काफी आगे हैं. भारत इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका में इस साल 254 यूनिकॉर्न कंपनियां खड़ी हुई हैं. इसके साथ ही इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल कंपनियों की संख्या बढ़कर 487 हो गई है. दूसरी तरफ चीन में इस साल 74 यूनिकॉर्न कंपनियां खड़ी हुई हैं और कुल संख्या बढ़कर 301 हो गई है.

भारत में कुल 54 यूनिकॉर्न स्टार्टअप

इधर, भारत की बात करें तो इस साल 33 स्टार्टअप कंपनियां एक अरब डॉलर से ज्यादा मूल्यांकन के साथ यूनिकॉर्न का दर्जा पाने में सफल रही हैं. इसके साथ ही भारत में कुल 54 यूनिकॉर्न स्टार्टअप (Unicorns startups in India) हो गए हैं. वहीं ब्रिटेन में इस साल 15 नए यूनिकॉर्न बनने के साथ कुल संख्या 39 पर पहुंची है और वह भारत के पीछे चौथे स्थान पर खिसक गया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

भारत ने यूनिकॉर्न की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा कर ली

हुरुन रिपोर्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि भारत इस समय स्टार्टअप विस्फोट की स्थिति में है. एक ही साल में भारत ने यूनिकॉर्न (Unicorns startups in India) की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा कर ली है. इसके अलावा अमेरिका में आईटी कंपनियों का गढ़ माने जाने वाले सिलिकॉन वैली में भी 50 से ज्यादा यूनिकॉर्न कंपनियों के संस्थापक भारतीय हैं.