Real Estate: दिल्ली से सटे एनसीआर में घट गई घरों की बिक्री, नई लॉन्चिंग में सबसे ज्यादा गिरावट, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 15, 2022 04:01 PM IST
Real Estate: देश के टॉप सात शहरों में शामिल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आवासीय यूनिट्स की नई लॉन्चिंग (New Projects of residential projects) में साल-दर-साल सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है.रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म एनारॉक की लेटेस्ट स्टडी (ANAROCK research) में कहा गया है कि टॉप सात शहरों में 2022 की तीसरी तिमाही में नई सप्लाई में एनसीआर का हिस्सा मात्र 7 प्रतिशत था. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, पुणे के अलावा एनसीआर एकमात्र ऐसा शहर है, जहां इन्वेंट्री ओवरहैंग में तीन महीने की सबसे ज्यादा गिरावट है. एनारॉक रिसर्च ने कहा कि एनसीआर में इस साल की तीसरी तिमाही में 2 प्रतिशत की गिरावट आई, जो चेन्नई के बाद दूसरे स्थान पर है.
1/6
जुलाई और सितंबर के बीच नए प्रोजेक्ट
2/6
गुरुग्राम में सबसे ज्यादा की सप्लाई
TRENDING NOW
3/6
नोएडा और फरीदाबाद में तीन महीने में कोई नए प्रोजेक्ट नहीं
4/6
आवासीय स्टॉक में भारी गिरावट
शीर्ष शहरों में से एनसीआर में पिछली तिमाही की तुलना में सबसे अधिक 6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. सालाना आधार पर उपलब्ध आवासीय स्टॉक में 21 प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछली कुछ तिमाहियों में गुरुग्राम में क्षेत्र की कुल उपलब्ध इन्वेंट्री का 41 प्रतिशत के लिए अधिकतम स्टॉक उपलब्धता थी. दूसरा सबसे ज्यादा उपलब्ध स्टॉक ग्रेटर नोएडा में है, जहां इसकी हिस्सेदारी 21 फीसदी है.
5/6
तीन महीने में एनसीआर में बिकीं 15 हजार यूनिट्स
6/6