MHADA Housing Projects: महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) की एक रीजनल यूनिट, मुंबई हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट बोर्ड ने 2030 फ्लैटों की बिक्री के लिए हाउसिंग लॉटरी प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. ये फ्लैट  पहाड़ी गोरेगांव, एंटॉप हिल-वडाला, कोपरी पवई, कन्नमवार ग्रेटर मुंबई में नगर-विक्रोली और शिवधाम कॉम्प्लेक्स-मलाड में विभिन्न हाउसिंग प्रोजेक्ट में शामिल है. MHADA ने बताया कि कस्टमर्स हाउसिंग लॉटरी प्रोजेक्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन प्रोसेस 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

किस ग्रुप के लिए कितने फ्लैट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MHADA ने बताया कि मुंबई बोर्ड की हाउसिंग लॉटरी स्कीम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 359 फ्लैट, निम्न आय समूह (LIG) के लिए 627 फ्लैट, मध्यम आय समूह (MIG) के लिए 768 फ्लैट और उच्च आय समूह (HIG) के लिए 276 फ्लैट शामिल होंगे.

MHADA ने बताया कि इनमें से 1327 नए बने फ्लैट है, जिनमें से 370 फ्लैट विकास नियंत्रण विनियम 33(5), 33(7), और 58 के अनुसार पुनर्विकास परियोजनाओं के तहत डेवलपर्स से आवास स्टॉक के रूप में प्राप्त किए गए हैं, और 333 बिखरे हुए फ्लैट पिछली लॉटरी से प्राप्त किए गए हैं.

9 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

हाउसिंग लॉटरी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर 9 अगस्त को 'गो लाइव' कार्यक्रम के दौरान MHADA के उपाध्यक्ष और सीईओ संजीव जयसवाल द्वारा शुरू की जाएगी.