इस Realty कंपनी ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, 1 साल में 106% रिटर्न, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Realty Stock: रियल एस्टेट कंपनी ने घरों की मांग में इजाफा के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान 14% बढ़ोतरी के साथ 10,300 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची हैं.
Macrotech Developers Share Price: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) ने घरों की मांग में इजाफा के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान 14% बढ़ोतरी के साथ 10,300 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची हैं. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 9,040 करोड़ रुपये की रही थी. मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. एक वर्ष में शेयर का रिटर्न 100% से ज्यादा रहा.
लोढ़ा ब्रांड (Lodha brand) के तहत कारोबार करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स की मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) और पुणे में अच्छी उपस्थिति है. कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु के रियल एस्टेट बाजार में प्रवेश किया है. मुंबई की मैक्रोटेक डेवलपर्स ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) में 14,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले वर्ष यह 12,060 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- इस तरह से करें केले की खेती, होगी ताबड़तोड़ कमाई
मैक्रोटेक डेवलपर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अभिषेक लोढा ने पिछले साल अक्टूबर में पीटीआई-भाषा से बातचीत के दौरान कहा था कि कंपनी बिक्री बढ़ोतरी के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नई परियोजनाएं बाजार में उतारने की तैयारी में है.
80 लाख वर्गफुट क्षेत्र में बनी परियोजना बाजार में उतारने की तैयारी
लोढा ने कहा था, हम चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में लगभग 12,000 करोड़ रुपये के अनुमानित बिक्री मूल्य के साथ 80 लाख वर्गफुट क्षेत्र में बनी परियोजना बाजार में उतारने की योजना बना रहे हैं. मैक्रोटेक डेवलपर्स ने पिछले हफ्ते बताया था कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी बिक्री बुकिंग 12% एनुअल ग्रोथ के साथ 3,410 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,040 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- सस्ते में एग्री मशीनें खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रही 40-50% सब्सिडी, 15 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख
Macrotech Developers Share Price History
रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers Share price) के निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. एक साल में निवेशकों का पैसा डबल हो गया. 5 दिन में शेयर में 7.34 फीसदी और 1 महीने में 19 फीसदी का उछाल आया है. 6 महीने में यह 61 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 1 साल में इसके शेयर निवेशकों को 106 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)