Housing Sales: दिल्ली-NCR समेत इन 8 शहरों में बढ़ी घरों की सेल, जानें क्या कहती है नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट
जुलाई-सितंबर की तिमाही में घरों की बिक्री देश के आठ प्रमुख शहरों में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 82,612 इकाई पर पहुंच गई है. यह छह साल का तिमाही बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. नाइट फ्रैंक ने कहा, बढ़ती मांग के चलते सभी बाजारों में सालाना आधार पर घरों के दाम भी बढ़े हैं.
Housing Sales: कोरोना काल के बाद अब देश में रियल एस्टेट सेक्टर में बूम देखने को मिला है. रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हाल ही में रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी नाइट फ्रेंस इंडिया ने एक रिपोर्ट जारी की है. देश के आठ प्रमुख शहरों में मजबूत मांग से जुलाई-सितंबर की तिमाही में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 82,612 इकाई पर पहुंच गई है. यह छह साल का तिमाही बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. एक साल पहले की समान अवधि में आठ प्रमुख शहरों में आवासीय इकाइयों की बिक्री 73,691 इकाई रही थी. नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट
नाइट फ्रैंक इंडिया की बुधवार (4 अक्टूबर) को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आंकड़ा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें तिमाही बिक्री छह साल के उच्चस्तर पर पहुंची है. आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान मुंबई में घरों की बिक्री चार फीसदी बढ़कर 22,308 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 21,450 इकाई थी. यह छह साल का तिमाही बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.
दिल्ली-कोलकाता में खूब घर खरीद रहे लोग
रिपोर्टिंग पीरियड में दिल्ली-NCR में आवास बिक्री 11,014 इकाई से 27 फीसदी बढ़कर 13,981 इकाई हो गई. बेंगलुरु में रेजिडेंशियल प्रोपर्टी की बिक्री 13,013 इकाइयों से मामूली बढ़कर 13,169 इकाई हो गई, जबकि पुणे में बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 10,899 इकाइयों से 13,079 इकाई हो गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हैदराबाद में घरों की बिक्री पांच फीसदी बढ़कर 7,900 इकाइयों से 8,325 इकाई हो गई और अहमदाबाद में यह छह फीसदी बढ़कर 3,887 इकाइयों से 4,108 इकाई हो गई. चेन्नई में बिक्री पांच फीसदी बढ़कर 3,685 इकाइयों से 3,870 इकाइयों पर पहुंच गई, जबकि कोलकाता में बिक्री दोगुना से अधिक होकर 1,843 इकाइयों से 3,772 इकाइयों पर पहुंच गई.
इन शहरों में बढ़ें घरों के दाम
नाइट फ्रैंक ने कहा, बढ़ती मांग के चलते सभी बाजारों में सालाना आधार पर घरों के दाम भी बढ़े हैं. हैदराबाद में घरों की कीमतों में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 11 फीसदी की वृद्धि हुई. रेजिडेंशियल प्रोपर्टी की कीमतें कोलकाता में सात फीसदी, बेंगलुरु और मुंबई में छह-छह फीसदी, पुणे में पांच फीसदी, अहमदाबाद और दिल्ली-NCR में चार-चार फीसदी और चेन्नई में तीन फीसदी बढ़ी.
रियल स्टेट बाजार को मुनाफा
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर शिशिर बैजल ने कहा कि घरों की बिक्री में तेजी जारी है और यह कई साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. मजबूत मांग को पूरा करने के लिए बिल्डर नई परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं जिससे घरों की आपूर्ति भी मजबूत है. बिक्री के बेहतर आंकड़ों के बीच रियल एस्टेट बाजार की कुल सेहत सुधर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:03 PM IST