लग्जरी घरों की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है. न केवल घर खरीदार इस सेगमेंट को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं, बल्कि निवेशक भी सेगमेंट में निवेश करने को लेकर आगे आ रहे हैं.ग्लोबल ब्रांड एम्मार की भारतीय इकाई एम्मार इंडिया गुरुग्राम के सेक्टर 62 में स्थित अपने नए लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'अमारिस' के तहत निवेश करेगी. एम्मार इंडिया लग्जरी हाउस प्रोजेक्ट में 1000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रहा है.

2500 करोड़ रुपए के रेवेन्यू की योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय बाजार में लगभग दो दशक पहले प्रवेश कर चुके एम्मार ने अपने शुरुआती समय में देश में रियल एस्टेट संपत्तियों के विकास के लिए 1.85 बिलियन डॉलर का निवेश किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस प्रोजेक्ट के साथ करीब 2500 करोड़ रुपये के राजस्व को अर्जित करने की योजना बना रही है. एम्मार इंडिया के सीईओ कल्याण चक्रवर्ती ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 6.1 एकड़ प्लॉट पर बनाई जा रहा है, इसका निर्मित क्षेत्रफल 1.5 मिलियन वर्ग फीट होगा. इसमें 34 मंजिल वाले चार टावर होंगे. 

15 नवंबर से 18 नवंबर तक मांगे जाएंगे EOI

कल्याण चक्रवर्ती ने कहा कि इच्छुक ग्राहकों से 15-18 नवंबर तक ईओआई मांगे जाएंगे. ग्राहकों के लिए 'माई एमार इंडिया' ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। ईओआई चरण के बाद लॉट के जरिए यूनिट आवंटन किया जाएगा और इसे हमारे सोशल मीडिया पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। ईओआई प्रक्रिया खत्म होने के बाद लॉट के ड्रॉ की तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी.

प्रोजेक्ट निर्माण पर खर्च होंगे 850 करोड़-900 करोड़ रुपए 

कल्याण चक्रवर्ती ने इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि एम्मार ने जमीन खरीद ली है और 850-900 करोड़ रुपये केवल प्रोजेक्ट के निर्माण पर खर्च होंगे. उन्होंने कहा, "हम अगले पांच वर्षों में इस परियोजना को पूरा करने के लिए तैयार हैं। इस परियोजना में 2 बीएचके, 3 बीएचके, 4 बीएचके और 4 बीएचके प्लस के कॉन्फिगरेशन शामिल होंगे, जिनकी कीमत 3.5 करोड़- 6 करोड़ प्रति फ्लैट होगी.