तो क्या खत्म हो जाएंगे मुंबई के फेमस चॉल? केंद्र सरकार लेने जा रही है बड़ा फैसला
मुंबई के दादर इलाके में एनटीसी मिल की जो जगह है, उसे लेकर कई लोगों से बात हुई है. बता दें कि मुंबई में 9 मिल हैं जहां 11 चॉल बनाए गए हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि आज सारी बातें अधिकारियों से हुई है.
Mumbai Chawl Redevelopment: मुंबई में मिलों की जमान पर बनी चॉल को लेकर बड़ा अपडेट आया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इन चॉल का पुनर्विकास होगा. इसी मुद्दे पर आज यानी 15 जनवरी को उन्होंने म्हाड़ा और MMRDA के अधिकारियों से बात भी की है. मीटिंग का अहम मुद्दा यही था कि कैसे इन जगहों का रीडेवलपमेंट किया जाए.
'चुनौतियों के बावजूद आगे बढ़ रहा भारत'
साथ ही इस काम को पूरा करने के लिए कुछ सहायता राज्य सरकार से लेना पड़ेगा. इन जगहों पर करीब 1890 घर हैं, जिसे जल्द से जल्द रीडेवलपमेंट किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विश्व की सभी चुनौतियों को भेदते हुए हमारा देश आगे बढ़ रहा है.
अधिकारियों से मिले केंद्रीय मंत्री
मुंबई के दादर इलाके में एनटीसी मिल की जो जगह है, उसे लेकर कई लोगों से बात हुई है. बता दें कि मुंबई में 9 मिल हैं जहां 11 चॉल बनाए गए हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि आज सारी बातें अधिकारियों से हुई है और रास्ता निकाला गया है कि कैसे जल्दी काम किया जायेगा.
प्रोजेक्ट के लिए कमिटी भी बनाई गई
उन्होंने कहा कि जो घर NTC मिल की जमीन पर बनाई जाएगी उसे आज के बेसिक जरूरत को देखते हुए बनाया जायेगा. इसके लिए एक कमिटी का गठन भी किया गया है, जो इसपर काम करेगी. कमिटी इस प्रोजेक्ट को जल्द खत्म करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें