Railway Board New Chairman: भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) के अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. रेलवे बोर्ड (Railway Board) के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड के इतिहास में वह अनुसूचित जाति से आने वाले पहले अध्यक्ष और CEO हैं. बोर्ड की वर्तमान अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रही हैं और कुमार की नियुक्ति एक सितंबर से प्रभावी होगी.

कौन हैं सतीश कुमार?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि सतीश कुमार, जिन्हें रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष और सीईओ बनाया गया है, वह वर्तमान में मेंबर ट्रेक्शन रोलिंग स्टॉक के पद पर तैनात हैं. सतीश कुमार ने पांच जनवरी, 2024 को रेल मंत्रालय में रेलवे बोर्ड में सदस्य (ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक) का कार्यभार संभाला था. वे भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं.

34 साल का समृद्ध एक्सपीरिएंस

कुमार मार्च, 1988 में भारतीय रेलवे में शामिल हुए और उनके पास 34 वर्षों का समृद्ध अनुभव है. एमटीआरएस, रेलवे बोर्ड में शामिल होने से पहले वे उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में महाप्रबंधक के रूप में काम कर चुके हैं. 

इससे पहले, कुमार ने विभिन्न पदों पर झांसी डिवीजन और बीएलडब्ल्यू (डीज़ल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी), एनईआर, गोरखपुर, पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स में काम किया था. उन्होंने 1996 में यूएनडीपी कार्यक्रम के तहत कुल गुणवत्ता प्रबंधन में प्रशिक्षण लिया था और वे अपने करियर में कई परियोजनाओं की देख-रेख कर चुके हैं.

रह चुके हैं लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक

सतीश कुमार ने अप्रैल, 2017 से अप्रैल, 2019 तक उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के रूप में भी काम किया था. डीआरएम, लखनऊ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान बड़ी संख्या में बुनियादी ढांचे के काम पूरे किए गए थे.

सतीश कुमार, एमएनआईटी जयपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक हैं. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपेन विश्वविद्यालय से ऑपरेशन मैनेजमेंट और पीजीसीसीएल (साइबर लॉ) में पीजी डिप्लोमा हासिल किया है.