IRCTC iPay: IRCTC का अपना पेमेंट गेटअवे, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल और क्या हैं इसके फायदे
IRCTC iPAy: ये IRCTC का अपना पेमेंट गेटअवे है, जिससे ग्राहकों को पेमेंट के लिए थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता. अगर आप भी IRCTC के जरिए रेल टिकट बुक कराते हैं तो इस पेमेंट गेटअवे का इस्तेमाल कर सकते हैं.
IRCTC iPay: डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार तमाम कदम उठाती रहती है, इसी सिलसिले में भारतीय रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) यात्रियों की सुविधा के लिए अपना पेमेंट गेटअवे लॉन्च कर चुका है लेकिन शायद ही इसके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी है. अगर आप IRCTC के जरिए टिकट बुक कराते हैं तो इसी के पेमेंट गेटअवे का इस्तेमाल कर और भी फायदे उठा सकते हैं.
इस पेमेंट गेटअवे का नाम है IRCTC iPay. ये पेमेंट गेटअवे ग्राहकों को और सुविधाजनक और आसान डिजिटल पेमेंट सिस्टम की सुविधा देता है. अगर आप भी सफर करने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से करते हैं तो आपको इस पेमेंट गेटअवका काफी फायदा मिल सकता है.
IRCTC iPay के जरिए टिकट बुक करने से समय कम लगता है और यात्रियों को जल्द रिफंड भी मिल जाता है. इस पेमेंट सिस्टम पर IRCTC का पूरा नियंत्रण होता है, इसलिए पेमेंट फेल होने की संभावनाएं बहुत कम रहती हैं. इसके अलावा IRCTC का कहना है कि अपना टिकट बुक करने के लिए अब यात्रियों को किसी थर्ड पार्टी एप प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं कि आप कैसे IRCTC iPay के जरिए अपना ट्रेन टिकट करा सकते हैं...
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कैसे करें IRCTC iPay का इस्तेमाल
- सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए
- इसके बाद अपना ट्रेवल डिटेल्स अच्छी तरह से भरिए
- आपके मुताबिक ट्रेन को चुनिए और हेल्थ एडवाइजरी पॉप अप पर टिक कीजिए
- इसके बाद लॉगिन करिए और captcha डालिए
- अपनी यात्रा की पूरी डिटेल रिव्यू कीजिए और आगे बढ़िए
- पेमेंट मोड्स के समय आप सबसे पहले ही IRCTC iPay का ऑप्शन देखेंगे
- ऑप्शन को सेलेक्ट करिए और टिकट का भुगतान कर बुक कीजिए
- इसके बाद अपने क्रेडिट/डेबिट या यूपीआई की डिटेल भरिए
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टिकट की डिटेल आ जाएंगी
मिलेगा इंस्टेंट रिफंड
टिकट कैंसिल होने पर रिफंड में बहुत समय लगता है लेकिन इस पेमेंट गेटअवे की वजह से आपको इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस पेमेंट गेटअवे के इस्तेमाल के तहत यात्री सिर्फ एक बार अपने यूपीआई या डेबिट कार्ड की डिटेल देनी होगी और इसके बाद दोबारा टिकट काटने के लिए बार-बार ये जानकारी नहीं भरनी होगी. इसलिए इसके जरिए किया गए पेमेंट का भुगतान जल्दी होती है और अगर टिकट कैंसिल करनी हो तो रिफंड भी जल्दी मिलता है.