रेलवे से सफर के दौरान अक्सर यात्रियों की ओर से यह शिकायत आती है कि उनका सामान खो गया है. ढूंढने के बावजूद भी लोगों को सामान वापिस नहीं मिल पात है, ऐसे में यात्रियों को बड़ी नुकसान हो जाता है. आपके साथ ऐसा नहीं हो इसके लिए हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बार में बताएंगे जिसमें आपको खोया हुआ सामान वापसी मिल जाएगा. दरअसल वेस्टर्न रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए Mission Amanat चला रही है. यहां जामें कैसे इस वेबसाइट के जरिए यात्री अपना सामान वापिस पा सकते हैं. 

मिशन अमानत (Mission Amanat)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले अगर किसी पैसेंजर का सामन रह जाता था तो रेलवे के मालखाने में भेज दिया जाता था. लेकिन अब वेस्टर्न रेलवे इस सामान की फोटो खींच कर Mission Amanat नाम की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है. जिस भी यात्री का सामान खोता है या छूट जाता है तो वो इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है. पुलिस अपने रेलवे जोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोटो शेयर कर देती है. आप सामान को वेरिफाई करा के वापिस हासिल कर सकते हैं.

कैसे वापिस पाएं सामान

1. यात्री अपने खोए सामान को वापस पाने के लिए वेस्टर्न रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर जाएं.

2. यहां आपको यात्री तथा फ्रेट सेवा (Passenger and Freight Services) का एक ऑप्शन मिलेगा. 

3 .इसके बाद कर  "Mission Amanat-RPF" टैब में खोए हुए सामान के फोटो के साथ सामान की डीटेल्स देख सकते हैं 

4.  आप सामान को वेरिफाई करा के वापिस हासिल कर सकते हैं.