पश्चिम रेलवे ने समय सारिणी में कई नई ट्रेनों को किया शामिल, 1 जुलाई से लागू होगा नया टाइमटेबल
01 जुलाई से पश्चिम रेलवे की नई मेन लाइन समय सारणी लागू हो जाएगी. इस नई समय सारिणी में कई नई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को शामिल किया गया है. कुछ नई पैसेंजर रेलगाड़ियों को भी शामिल किया गया है. कुछ गाड़ियों के चलने के दिनों को भी बदला गया है.
01 जुलाई से पश्चिम रेलवे की नई मेन लाइन समय सारणी लागू हो जाएगी. इस नई समय सारिणी में कई नई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को शामिल किया गया है. कुछ नई पैसेंजर रेलगाड़ियों को भी शामिल किया गया है. कुछ गाड़ियों के चलने के दिनों को भी बदला गया है.
इन नई गाड़ियों को टाइमटेबल में शामिल किया गया
- पश्चिम रेलवे ने इंदौर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी को समय सारिणी में शामिल किया है.
- इंदौर से बीकानेर के बीच एक महामना एक्सप्रेस ट्रेन को साप्ताहिक तौर पर समय सारिणी में जगह दी गई है
- इंदौर से गांधीधाम के बीच एक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को समय सारिणी में शामिल किया गया है.
- भावनगर टर्मिनल से गांधीनगर के बीच कैपिटल एक्सप्रेस को सप्ताह में छह दिन (रविवार छोड कर) चलाया जाएगा.
- बांद्रा से भुसावल के बीच एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन चलेगी.
- बांद्रा से जामनगर के बीच एक हमसफर एक्सप्रेस रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन चलेगी.
- वडोदरा से रीवा के बीच एक महामना एक्सप्रेस साप्ताहिक तौर पर चलाई जाएगी.
दो नई गाड़ियों को किया गया शामिल
- पश्चिम रेलवे ने अपनी समय सारिणी में भगत की कोठी से साबरमति के बीच एक इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाने की जानकारी शामिल की है. यह रेलगाड़ी सप्ताह में पांच दिन चलेगी.
- भगत की कोठी से बांद्रा के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली एक गाड़ी को समय सारिणी में शामिल किया गया है. इस गाड़ी को मंगलवार और शुक्रवार को चलाया जाएगा.
इन गाड़ियों का मार्ग बदला
- पश्चिम रेलवे ने इंदौर से बरेली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को आगरा कैंट - ईदगाह- आगरा फोर्ट, यमुना ब्रिज के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है. इस जानकारी को समय सारिणी में शामिल किया गया है.
- भावनगर टर्मिनल से उदयपुर के बीच चलने वाली जन्मभूमि एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 14 जुलाई से वीरमगाम - चंदलोडिया - खोडियार - गांधीनगर - कलोत - महेसाना के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है.रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन