Train Cancellation, Short Termination and Regulation: यात्रीगण ध्यान दें!मौजूदा ओवरहेड लाइन की शिफ्टिंग/संशोधन काम को करने के लिए 18 से 21 मई 2023 तक कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.  वहीं, उमरोली और बोईसर स्टेशन के बीच एक ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसी तरह, 21 मई 2023 को पालघर स्टेशन पर सड़क ऊपरी पुल संख्‍या 129-ए के कंपोजिट गर्डर को लॉन्च करने के लिए एक ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इन ब्लॉकों के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों को रेगुलेट, शॉर्ट टर्मिनेट/आंशिक रूप से निरस्‍त किया जाएगा।

Train Regulation: 18, 19, 20 मई को रेगुलेट होगी ये ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार 18, 19, 20 मई, 2023 को अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस ट्रेन (संख्‍या 12934)  को 35 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा.18 और 20 मई 2023 को अजमेर-दादर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12990 ) को 20 मिनट तथा 21 मई, 2023 के दिन इसी ट्रेन को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा. 18 मई 2023 को  बांद्रा टर्मिनस-जयपुर विकली स्पेशल (09724) को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.

Train Regulation: 19 मई, 21 मई को रेगुलेट होगी ये ट्रेनें

19 मई 2023 को गांधी धाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22952) को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा. इसी दिन भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 20483) को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा. 19 मई, 2023 को बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस (09207)  को एक घंटा रेगुलेट किया जाएगा. 21 मई 2023 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (19578) को 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.  जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्य नगरी एक्सप्रेस (12479) को एक घंटा रेगुलेट किया जाएगा.ट्रेन संख्या 12966 भुज-बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक) सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा.  भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस (22956) को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा.

Train Short Termination: 21 मई को रेगुलेट होगी ये ट्रेनें

  • 21 मई, 2023 की ट्रेन संख्‍या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए वानगांव एवं विरार के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी.
  • 21 मई, 2023 की ट्रेन संख्या 09143 विरार-वलसाड को विरार एवं वनगांव के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी और इसलिए वनगांव एवं वलसाड के बीच चलेगी.
  • 21 मई, 2023 की ट्रेन संख्‍या 01338 डोंबिवली-बोईसर मेमू को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर एवं बोईसर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी.
  • 21 मई, 2023 की ट्रेन संख्या 01337 बोईसर-वसई रोड मेमू ट्रेन बोईसर एवं पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी और इसलिए पालघर एवं वसई रोड के बीच चलेगी.

Train Short Termination: 18, 19 और 20 मई 2023 को शॉर्ट-टर्मिनेट/आंशिक रूप से निरस्‍त होने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन संख्‍या 93009 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर एवं दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 93010 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड एवं पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी और इसलिए पालघर एवं विरार के बीच चलेगी.
  • ट्रेन संख्‍या 93011 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर एवं दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी.
  • ट्रेन संख्‍या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड एवं पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी और इसलिए पालघर एवं विरार के बीच चलेगी.

21 मई 2023 को शॉर्ट-टर्मिनेट/आंशिक रूप से निरस्‍त होने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन संख्‍या 93007 अंधेरी-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर एवं दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी.
  • ट्रेन संख्‍या 93008 दहानू रोड-बोरीवली लोकल दहानू रोड एवं पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी और इसलिए पालघर एवं बोरीवली के बीच चलेगी.
  • ट्रेन संख्‍या 93009 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर एवं दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी.
  • ट्रेन संख्‍या 93010 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड एवं पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी और इसलिए पालघर एवं विरार के बीच चलेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 21 मई 2023 को पालघर स्टेशन पर सड़क ऊपरी पुल संख्‍या 129-ए के कंपोजिट गर्डर को लॉन्च करने के लिए एक ट्रैफिक सह पावर  ब्लॉक 18 से 20 मई, 2023 तक उमरोली-बोईसर स्टेशनों के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर होगा. ये 10.05 बजे से 11.05 बजे तक एक घंटे के लिए तथा 21 मई 2023 को पालघर एवं बोईसर स्टेशनों के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर 08.45 बजे से 10.45 बजे तक 2 घंटे के लिए लिया जाएगा.