Vande Bharat Train: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर पथराव हुआ है. घटना दालकोला स्टेशन की है जहां शुक्रवार (20 जनवरी) को नई हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया. ट्रेन दालकोला स्टेशन से गुजर रही थी कि तभी अचानक C-6 कोच पर पत्थर फेंका गया जिससे खिड़की पर दरारें आ गईं. जिसके बाद कोच संख्या C-6, के सीट नंबर 70, 72 के शीशे को टूटा हुआ पाया गया. आरपीएफ अधिकारियों ने मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले भी हुआ है वंदे भारत पर पथराव 2 जनवरी, 2023 को पहली बार पश्चिम बंगाल के मालदा में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया था. यहां स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की थी. इसमें ट्रेन के शीशे टूट गए और उसके एक दिन बाद 3 जनवरी को दार्जलिंग से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया था. देश की सातवीं और पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन पिछले साल 30 दिसंबर से शुरू की गई थी. हालांकि, तब से अब तक इस पर पथराव की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

वंदे भारत ने 1 जनवरी से यात्रा शुरू की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी. वंदे भारत ने 1 जनवरी से अपनी यात्रा शुरू की है. वंदे भारत ट्रेन लगभग 550 किमी की दूरी तय करेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच केवल तीन स्टॉपेज हैं, ये ट्रेन लगभग अपने गंतव्य तक

पहुंचने में साढ़े सात घंटे से थोड़ा अधिक समय लेती है.