Extension of Weekly Trains: बिहार से साउथ के कई शहरों में बड़ी तदाद में हर साल लोग जाते हैं. कोई घूमने जाता है तो कोई रोजगार की तलाश में. ऐसे में ट्रेन में भीड़ कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विकली स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया है. DRM सालेम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट के मुताबिक बिहार के बरौनी से तमिलनाडु के कोयंबटूर तक चलने वाली विकली स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई है. ये ट्रेनें सालेम और ईरोड से होकर गुजरेंगी. 

बरौनी से कोयंबटूर चलने वाली ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरौनी से कोयंबटूर तक चलने वाली बरौनी- कोयंबटूर जंक्शन विकली स्पेशल ट्रेन (03357) 24 जून 2023 तक चलेगी. ये ट्रेन हर शनिवार बरौनी से रवाना होगी. वापसी में कोयंबटूर-बरौनी विकली स्पेशल ट्रेन (03358) हर बुधवार कोयंबटूर जंक्शन से निकलेगी. ये ट्रेन 28 जून 2023 तक चलेगी. बरौनी से कोयंबटूर तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन पेरंबूर स्टेशन पर भी रुकेगी. वहीं, वापसी में कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन रेनिगुंटा स्टेशन पर भी रुकेगी. 

इन स्टेशनों पर पांच से 10 मिनट तक रुकेगी ट्रेनें

बरौनी से चलने वाली विकली स्पेशल ट्रेन (03357) मंगलवार को सालेम रेलवे स्टेशन में रात 12 बजे पहुंचेगी. इस स्टेशन पर पांच मिनट तक रुककर रात 12.35 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन मंगलवार को ईरोड रात एक बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी. इस स्टेशन पर ये ट्रेन 10 मिनट तक रुककर रात 1.45 बजे रवाना होगी. वापसी में बुधवार को विकली स्पेशल ट्रेन (03358) ईरोड रात दो बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी. ये दो बजकर 35 मिनट पर निकलेगी. सालेम स्टेशन पर ये ट्रेन तीन बजकर 28 मिनट पर पहुंचेगी और तीन बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी.     

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनें

बरौनी से कोयंबटूर तक चलने वाली विकली स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ कियूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामतारा, चित्तरंजन बरकार, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, हतिया, राउलकेला, झारसुगोड़ा, संबलपुर, तीतलगढ़, रायगाड़ा, विजयनगरम, विशाखपट्टनम, राजमुंदरी, इलुरु, विजयवाड़ा, ओंगोले, नेल्लौर, काटपाड़ी, जोलारपेट्टई, सालेम और ईरोड रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.