Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में बड़ा रेल हादसा, दो ट्रेनों के बीच टक्कर, कई डिब्बे पटरी से उतरे
Train Accident in Andhra Pradesh: विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही विशाखापत्तनम-पालसा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रागदा पैसेंजर ट्रेन में टक्कर हुई है. जानिए डीटेल्स.
Train Accident in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो ट्रेनों की टक्कर हो गई है. विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही विशाखापत्तनम-पालसा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रागदा पैसेंजर ट्रेन में टक्कर हुई है. इस हादसे में घायलों और मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. डिविजनल रेलवे मैनेजर के मुताबिक तीन कोचों को क्षति हुई है. बचाव कार्य जारी है. स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचना दे दी है. साथ ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन घनास्थल के लिए रवाना हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर इस हादसे की जानकारी ली है.
Train Accident Andhra Pradesh: पटरी से उतरी बोगियां, घायलों को किया अस्पताल में भर्ती
पुलिस अधिकारी के मुताबिक ट्रेन दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं, घायलों की संख्या 25 तक पहुंच गई है. पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना लगभग शाम सात बजे पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के वाल्टेयर उपखंड के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेलवे सेक्शन में अलामंदा और कंटाकापल्ली के बीच हुई. विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) से टकरा गई. विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 08532) के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) का लोको डिब्बा पटरी से उतर गए. मौके पर डीआरएम/वाल्टेयर और उनकी टीम के साथ बचाव अभियान जारी है. अधिकारी ने कहा, दुर्घटना राहत ट्रेनें और अन्य बचाव उपकरण लगे हुए हैं. मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जोरों पर है.अधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को सूचित किया गया और उनसे सहायता मांगी गई तथा एम्बुलेंस तथा दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं.' घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Train Accident Andhra Pradesh: पीएमओ ने किया ट्वीट, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि
पीएमओ ने ट्वीट कर लिखा, ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है. उन्होंने अलामंदा और कंटकपल्ले सेक्शन के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन के संबंध में मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही प्रार्थना की कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं.' रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ANI को बताया 'आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना. बचाव अभियान चल रहा है, सभी को निकाल लिया गया है. टीमें तैनात कर दी गई हैं. PM मोदी ने हालात की समीक्षा की है. मैंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.'
विजयनगरम के सरकारी अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. एस अप्पाला नायडू ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘दुर्घटनास्थल पर एम्बुलेंस भेज दी गई हैं और अब तक हमें 20 घायल व्यक्ति मिले हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. कई एम्बुलेंस रास्ते में हैं इसलिए घायल व्यक्तियों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक हमें अस्पताल में कोई शव नहीं मिला है. हालांकि, कुछ यात्रियों की मौत की भी खबर है.’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रेलवे के अधिकारी ने कहा,दुर्घटना राहत ट्रेनें और अन्य बचाव उपकरण लगे हुए हैं. मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जोरों पर है. अंधेरे के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है.