केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) लोगों में सतर्कता लाने के लिए 30 अक्टूबर से पांच नवंबर 2023 के बीच सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है जिसका विषय ‘भ्रष्टाचार को ना कहें, राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहें’हैं. जागरूकता सप्ताह अभियान नागरिकों की भागीदारी के जरिए सार्वजनिक जीवन में अखण्डता और सत्‍य को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को समर्थन देता है. इसी के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने लोगों को रेलवे में ठगी करके नौकरी दिलाने वालों दलालों से सावधान रहने की अपील की है. एसक्स पर पोस्ट के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बता दें कि अगर कोई व्यक्ति रेलवे में नौकरी दिलाने और मेडिकल जांच के नाम पर अगर पैसा मांगता है तो वो ठग है, अगर आपके साथ कोई ऐसी ठगी करने की कोशिश करता है तो आप इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दे सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौकरी के लिए न दें पैसे

नौकरी दिलाने के नाम पर कभी भी किसी व्यक्ति को रुपये मत दीजिए. क्योकि रेलवे में सिर्फ रेलवे भर्ती द्वारा परीक्षा लेकर ही भर्ती की जाती है. अगर कोई पैसे लेकर भर्ती कराने का लालच देता है तो उसे साफ मना करें और उसका कंप्लेन करें.

 

यहां मिलती है भर्ती की जानकारी

रेलवे की सभी भर्तियों की सूचना न्यूजपेपर के साथ रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती सेल की अधिकृत वेबसाइट के जरिए दी जाती है. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर के जरिए किया जाता है, और इसके परिणाम भी रेलवे की वेबसाइट पर किया जाता है .

ठगी हो जाए तो करें कंप्लेन

अगर कोई इंसान आपसे रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए पैसे मांगता है तो वो ठग हो और आप इसकी सूचना पुलिस स्टेशन में कर सकते हैं. बता दें कि रेलवे ने जागरूकता फैलाने के लिए सतर्कता हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ठगी के चलते आप 139 पर कॉल कर सकते है और शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.