वायु तूफान की वजह से आज और 46 ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले स्टेटस जांच लें
Indian Railways: इससे पहले मौसम विभाग ने 13 जुन की सुबह चक्रवाती तूफान 'वायु' के गुजरात के तटवर्तीय इलाकों से टकराने की संभावना जताई थी. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गुजरात के तूफान प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की थी.
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से वायु तूफान के खतरे को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने शुक्रवार को और 46 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. रेलवे का कहना है कि तूफाने के खतरे वाले क्षेत्रों में यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आज 46 और ट्रेन रद्द किए गए हैं. इसके अलावा नौ ऐसी ट्रेनें हैं जिनकी या तो दूरी घटाई गई है या उन्हें टर्मिनेट किया गया है. गुरुवार तक मेन लाइन में 88 ट्रेनें रद्द की गई थीं और 40 के रूट बदले गए थे या दूरी घटाई गई थी.
तूफान के खतरे के कारण पश्चिम रेलवे की कुल 174 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. वायु तूफान से सबसे ज्यादा गुजरात के तटीय इलाके प्रभावित हुए हैं. पश्चिम रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर किए गए पोस्ट में यह जानकारी दी है. यहां नीचे उन रद्द की गई 46 ट्रेनों की लिस्ट है, ताकि आपको परेशानी कम हो.
इससे पहले मौसम विभाग ने 13 जुन की सुबह चक्रवाती तूफान 'वायु' के गुजरात के तटवर्तीय इलाकों से टकराने की संभावना जताई थी. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गुजरात के तूफान प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की थी. पश्चिम रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गांधीधाम, भावनगर, पारा, पोरबंदर, वेरावल व ओखा इलाकों से लोगों को निकालने के लिए जल्द ही कुछ और ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. रेलवे प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है.