लॉन्च होते ही बदल गया वाराणसी- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट, बनारस नहीं अब इस स्टेशन से चलेगी ट्रेन
Varanasi-New Delhi Vande Bharat Route: लॉन्च होने के एक दिन बाद ही वाराणसी- नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
Varanasi-New Delhi Vande Bharat Route: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)ने सोमवार को वाराणसी-नई दिल्ली के बीच एक और नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस ट्रेन का ऑपरेशन 20 सितंबर से बनारस से दिल्ली के बीच हुआ है, लेकिन लॉन्च होने के एक दिन बाद ही इस नई वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जो पैसेंजर्स को जरूर पता होना चाहिए. दरअसल, इस नई वंदे भारत ट्रेन को पहले बनारस स्टेशन (BSBS) से संचालित किया जाना था, लेकिन अब इसे बदलकर वाराणसी जंक्शन से चलाया जाएगा.
बदल गया वंदे भारत ट्रेन का रूट
एक प्रेस रिलीज में रेलवे ने बताया कि बनारस (BSBS) स्टेशन से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 22415/22416 बनारस-नई दिल्ली-बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रारंभिक /गंतव्य स्टेशन मे परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन नियमित रूप से उत्तर रेलवे (Northern Railway) के वाराणसी स्टेशन से संचालित की जाएगी. दिनांक 21.12.2023 से गाड़ी संख्या 22415 बनारस-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रारंभिक स्टेशन बनारस के स्थान पर वाराणसी जं. (कैंट) निर्धारित किया गया है.
क्या है ट्रेन का पूरा शेड्यूल
दिनांक 21 दिसम्बर 2023 से वन्दे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की नियमित सेवा प्रत्येक मंगलवार (दोनों ओर) को छोड़ कर सप्ताह में 06 दिन चलेगी तथा गाड़ी संख्या 22415 वाराणसी जं.-नई दिल्ली वन्दे भारत वाराणसी जं. (कैंट) से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करेगी एवं प्रयागराज जं. पर इसका आगमन समय 07:30 बजेएवं प्रस्थान समय 07:34 बजे रहेगा तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इसका आगमन 09:26 बजे एवं प्रस्थान 09:30 बजे होगा एवं यह गाड़ी उसी दिन पूर्वान्ह 14:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 22416 नई दिल्ली-वाराणसी जं. (कैंट) वन्दे भारत एक्सप्रेस सायंकाल 15:00बजेनई दिल्ली से प्रस्थान करेगी एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इसका आगमन 19:08 बजे एवं प्रस्थान 19:12 बजे रहेगा एवं प्रयागराज जं. पर इसका आगमन समय 21:11बजेएवं प्रस्थान समय 21:15 बजेहोगा तथा यह गाड़ी उसी दिन रात्रि 23:05 बजे बनारस पहुंचेगी.
इन नए रूट्स पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Mod.) 30 दिसंबर को अयोध्या से इन शहरों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Tra.n) को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.
- अयोध्या - आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- वैष्णो - देवी से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- कोयंबतूर - बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- जालना - मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- अमृतसर - दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन