Gorakhpur से Lucknow के बीच 6 दिन चलेगी Vande Bharat, जान लीजिए समय, रूट और किराया
Vande Bharat Train: गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में छ: दिन चलेगी. इसका संचालन सिर्फ शनिवार को नहीं होगा. IRCTC ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
Vande Bharat Train: गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में छ: दिन चलेगी. इसका संचालन सिर्फ शनिवार को नहीं होगा. IRCTC ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
IRCTC ने ट्वीट कर बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन निम्नानुसार हफ़्ते में छ: दिन (शनिवार छोड़कर) करने का निर्णय लिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी सात जुलाई को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यूपी की ये दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इस ट्रेन में 556 यात्री सफर कर सकते हैं. इस वंदे भारत ट्रेन में आठ एग्जीक्यूटिव कार समेत आठ कोच होंगे.
Lucknow Gorakhpur Vande Bharat Train Routes: गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत ट्रेन रूट्स
गोरखपुर- लखनऊ वंदे भारत ट्रेन (ट्रेन संख्या 22549) गोरखपुर से दोपहर 3.30 बजे चलेगी. इसके बाद सहजनवा दोपहर 3.52 बजे पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद ये खलीलाबाद के लिए निकलेगी. शाम 4.30 बजे ये बस्ती पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद शाम 4.32 बजे निकलेगी. बभनान शाम 4.52 बजे पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 4.54 बजे निकलेगी. ट्रेन मनकापुर शाम 5.16 बजे, अयोध्या 5.47 बजे, बाराबंकी जंक्शन शाम 7.19 बजे और लखनऊ जंक्शन रात 8.15 बजे पहुंचेगी.
उद्घाटन के दिन इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन के दिन गोरखपुर से चलकर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी और इस यात्रा के दौरान सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
इतना लगेगा होगा किराया
इस ट्रेन के किराये की बात करें तो गोरखपुर से लखनऊ तक का चेयर कार का किराया लगभग 724 रुपये और एक्जीक्यूटिव कार के लिए लगभग 1470 रुपये है.